आजमगढ़ : हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु आज दिनांक 13.08.2024 को जनपद आजमगढ़ से निम्न कार्यवाही की गयीः

प्रेस-विज्ञप्ति, दिनांक- 13.08.2024, जनपद आजमगढ़

हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु आज दिनांक 13.08.2024 को जनपद आजमगढ़ से निम्न कार्यवाही की गयीः-

01.थाना सिधारी: चोरी की घटना का अनावरण, चोरी गये 02 कुन्तल सरिया व 01 चाकू के साथ 03 शातिर अपराधी गिरफ्तार ।
पूर्व की घटना-
अवगत कराना है कि दिनांक 11.08.24 को वादी मुकदमा विपिन कुमार अग्रवाल S/O मंगरू मुन्नी देवी ग्रामोघोर सेवा चन्द समिति जाफरपुर आजमगढ़ ने थाना सिधारी पर लिखित तहरीर दी कि अज्ञात चोर द्वारा वादी के फैक्ट्री से कापर फोर लाईन तार, एल्यूमिनियम तार, सरिया, एक्साइड की बैट्री, व इमरान UP बैट्री एल्यूमीनियम डाई की चोरी कर ली गयी है, के सम्बन्ध में थाना सिधारी पर मु0अ0सं0 300/24 धारा 305 भादवि बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 प्रमोद मधेशिया द्वारा किया जा रहा है ।
गिरफ्तारी का विवरण-
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी की घटना का अनावरण करने व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी सिधारी को निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में आज दिनांक 11.08.24 को उ0नि0 प्रमोद मद्धेशिया मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त 1. साहिल कुमार पुत्र विजय, 2. शिवम पुत्र बेचूराम निवासीगण पुराठकुराई थाना सिधारी जनपद आजमगढ़, 3. विवेक पुत्र छोटेलाल निवासी बिहरोजपुर मठिया थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ को भदुली अण्डर पास के पास भदुली से 09.55 बजे गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से मुकदमा उक्त में चोरी की 02 कुन्तल सरिया बरामद किया गया तथा अभियुक्त विवेक पुत्र छोटेलाल निवासी बिहरोजपुर मठिया थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ के कब्जे से 01 अदद चाकू बरामद हुआ । चाकू बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0- 302/24 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम विवेक पुत्र छोटेलाल निवासी बिहरोजपुर मठिया थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ के पंजीकृत किया गया ।
पंजीकृत अभियोग–
1-मु0अ0सं0- 302/24 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ बनाम विवेक पुत्र छोटेलाल निवासी बिहरोजपुर मठिया थाना सिधारी जनपद आजमगढ़
आपराधिक इतिहास अभियुक्त विवेक पुत्र छोटेलाल उपरोक्त
1.मु0अ0सं0- 221/2023 धारा 380/411/457 भादवि थाना फूलपुर आजमगढ़
2.मु0अ0सं0- 284/2023 धारा 380/411/414/457 भादवि थाना मुबारकपुर आजमगढ़
3. मु0अ0सं0- 302/24 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सिधारी जनपद आजमगढ़
4.मु0अ0सं0- 300/24 धारा 305 बीएनएस थाना सिधारी जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त
1. साहिल कुमार पुत्र विजय निवासी पुराठकुराई थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र 18 वर्ष
2. शिवम पुत्र बेचूराम निवासी पुराठकुराई थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष
3. विवेक पुत्र छोटेलाल निवासी बिहरोजपुर मठिया थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष
बरामदगी –
1. 02 कुन्तल सरिया
2. एक अदद चाकू
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1. उ0नि0 प्रमोद मद्धेशिया थाना सिधारी जनपद आजमगढ़
2. कां0 शैलेन्द्र यादव व का0 विक्की कुमार थाना सिधारी जनपद आजमगढ़

02.थाना-फूलपुरः चार वारण्टी गिरफ्तार
अवगत कराना है कि पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा वांछित/वारण्टी अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक- 13.08.2024 को उ0नि0 श्री अभिषेक मिश्र मय हमराह द्वारा माननीय न्यायालय स्पेशल जुडिशियल मजिस्ट्रेट शारदा सहायक खण्ड़ 32 जनपद आजमगढ़ द्वारा वाद संख्या 189/23 में अभि0 शकील पुत्र नूर मोहम्मद सा0 चकनूरी थाना फूलपुर आजमगढ़ व मा0 न्यायालय ए0सी0जे0एम0 कोर्ट नम्ब र11 जनपद आजमगढ़ द्वारा मु0न010752/24 धारा 60(1) आबकारी अधि0 थाना फूलपुर आजमगढ़ मे अभि0 सोनू कुमार तिवारी पुत्र प्रेमकिशोर सा0 सुदनीपुर थाना फूलपुर आजमगढ़ व मा0 न्यायालय ए0सी0जे0एम0 कोर्ट नम्बर11 जनपद आजमगढ़ द्वारा मु0न010818/24 धारा 323/325 भादवि0 थाना फूलपुर आजमगढ़ मे अभि0गण 1. रामलखन पुत्र रामजीत 2. विकास पुत्र रामलखन विन्द साकिनान फूलपुर देहात थाना फूलपुर आजमगढ़ को घर के बाहर से नियमानुसार गिरफ्तार कर समय 8.40 बजे बजाप्ता बकायदा हिरासत पुलिस में लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1- शकील पुत्र नूर मोहम्मद सा0 चकनूरी थाना फूलपुर आजमगढ़ उम्र करीब 37 वर्ष
2. सोनू कुमार तिवारी पुत्र प्रेमकिशोर सा0 सुदनीपुर थाना फूलपुर आजमगढ़ उम्र करीब 31 वर्ष
3. रामलखन पुत्र रामजीत साकिन फूलपुर देहात थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 57 वर्ष
4. विकास पुत्र रामलखन विन्द साकिन फूलपुर देहात थाना फूलपुर आजमगढ़ उम्र करीब 30 वर्ष