आजमगढ़ : जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा कि सभी सरकारी चिकित्सालयों में सुरक्षा कमेटी गठित किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि सुरक्षा कमेटी गठित है,

आजमगढ़ 10 सितम्बर– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने कहा कि सभी सरकारी चिकित्सालयों में सुरक्षा कमेटी गठित किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि सुरक्षा कमेटी गठित है, तो उसे क्रियाशील रखें। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालयों में डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाए, जिसमें हिंदी/अंग्रेजी में सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्रदर्शित होती रहे। उन्होंने कहा कि आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर, थाना इंचार्ज तथा चौकी इंचार्ज के नंबर भी डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित होता रहे। उन्होंने कहा कि मरीज के तीमारदार/विजिटर के लिए भी एक्सेस कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए, जहां से पूरे चिकित्सालय परिसर की निगरानी सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने उक्त निर्देश आज कलेक्ट्रेट सभागार में चिकित्सा संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत आयोजित बैठक में दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी चिकित्सालयों में सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील रहे तथा प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि महिला गार्ड्स की ड्यूटी महिला वार्ड/इमरजेंसी वार्ड में लगाया जाए। उन्होंने कहा कि एक साथ 02 महिला गार्डों की ड्यूटी सुरक्षा में लगायी जाय। उन्होंने कहा कि रात में ड्यूटी न लगायी जाय। उन्होंने कहा कि आपात परिस्थितियों में सबसे पहले 112 पर कॉल करने के लिए बताया जाए। उन्होंने कहा कि एसएचओ सभी प्राइवेट चिकित्सालयों से समन्वय स्थापित कर जीडी में दर्ज करें। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे को थाने से भी शेयर कर लिया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी चिकित्सक, फार्मेसी इंटर्नशिप करने वाले छात्र-छात्राएं प्रापर ड्रेस में एवं आईकार्ड के साथ ड्यूटी करें। उन्होंने कहा कि सभी आउटसोर्स स्टाफ का शत प्रतिशत पुलिस सत्यापन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने आईएमए के प्रतिनिधियों से प्राइवेट चिकित्सालयों में सुरक्षा की प्रापर व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक कुमार, राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, रेड क्रॉस सोसाइटी एवं आईएमए के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-10.09.2024——–