आजमगढ़ : श्री गौरव श्रीवास्तव, पोस्टमास्टर जनरल गोरखपुर क्षेत्र, गोरखपुर द्वारा ’’हरिऔध कला केन्द्र’’ आजमगढ़ में डाक व्यवसाय वृद्वि हेतु समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की गयी एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
09 अक्टूबर– श्री गौरव श्रीवास्तव, पोस्टमास्टर जनरल गोरखपुर क्षेत्र, गोरखपुर द्वारा ’’हरिऔध कला केन्द्र’’ आजमगढ़ में डाक व्यवसाय वृद्वि हेतु समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की गयी एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। माननीय पोस्टमास्टर जनरल गोरखपुर क्षेत्र, गोरखपुर द्वारा समस्त कर्मचारियों के साथ बैठक कर ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के साथ-साथ मधुर व्यवहार करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा बैठक में प्रत्येक शाखा डाकघर द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 (अप्रैल-24 से सितम्बर-24 तक) में किये गये व्यवसाय की समीक्षा की गयी। साथ ही साथ डाकघर में वर्तमान में डाक विभाग में चल रही विभिन्न योजनाओं जैसे डाकघर बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्वि योजना, आई0पी0पी0बी0 पर विस्तृत चर्चा की गयी एवं व्यवसाय बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
इसके पूर्व प्रधान डाकघर आजमगढ़ के कैम्पस में नवनिर्मित अवन्तिका सभागार का मुख्य अतिथि माननीय पोस्टमास्टर जनरल गोरखपुर क्षेत्र, गोरखपुर के हाथों फीता काटकर उद्घाटन किया गया और एक पेड़ मॉ के नाम पर माननीय पोस्टमास्टर जनरल गोरखपुर क्षेत्र, गोरखपुर के द्वारा प्रधान डाकघर आजमगढ़ के कैम्पस में एक पेड़ लगाया गया।
पोस्टमास्टर जनरल महोदय ने AePS (आधार आधारित भुगतान प्रणाली) के माध्यम से किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को घर बैठे भुगतान करने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिया। AePS (आधार आधारित भुगतान प्रणाली) के माध्यम से भुगतान प्राप्त करने के लिए ग्राहक को अपना आधार नम्बर लाना आवश्यक है। ग्राहक अपने आधार संख्या से पूरा लेन-देन कर सकते हैं। इस अवसर पर श्री अखिलेश कुमार, प्रवर अधीक्षक डाकघर आजमगढ़ मंडल, आजमगढ़,ं ए0के0 त्रिपाठी, विनीत कुमार सिंह, अभिषेक कुमार राय, सी0पी0 मौर्य, शशि भूषण यादव, रमेश चन्द्र, नित्यानंद तिवारी एवं समस्त मंडलीय कार्यालय के कार्यालय सहायक उपस्थित थे।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-09.10.2024——–