महोबा में अवैध असलहा फैक्ट्री का संचालन करने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है ।
महोबा..
REPORT- वीरेंद्र सक्सेना ..
यूपी के महोबा में अवैध असलहा फैक्ट्री का संचालन करने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है । अवैध असलहों को बनाकर तस्करी करने वाले 04 आरोपियों से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध तमंचे ,कारतूस के साथ असलहा बनाने वाले उपकरण बरामद किए है । एसओजी,सर्विलांस ,स्थानीय थाना पुलिस टीम को एसपी ने 10,000 के इनाम देने की घोषणा की है ।
V/0-. महोबा पुलिस अधीक्षक परास बंसल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस एक बड़े शातिर गैंग की तलाश कर रही थी । जिसके आधार पर एसओजी ,सर्विलांस, व स्थानीय पुलिस ने बपरेथा नाले के पास से चारों शातिर अपराधियो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । इनके पास से पुलिस को 06 अवैध तमंचे,01 अर्ध निर्मित तमंचे सहित भारी मात्रा में असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुये है । पुलिस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश भी कर रही है । पुलिस टीम की इस सफलता को लेकर 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की है ।