संवाददाता, विवेकानन्द पांडेय, आजमगढ़
विकासखंड मुख्यालय पर स्थित सभागार में सोशल ऑडिट ब्लॉक इंट्री कांफ्रेंस के तहत ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत अधिकारी पंचायत मित्र एवं सोशल ऑडिट टीम की संयुक्त बैठक आयोजित की गई जिसमें जिला विकास अधिकारी एवं परियोजना निदेशक खंड विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों को सोशल ऑडिट में समन्वय स्थापित करने तथा एक दूसरे सहयोग से कार्य करने के बारे में अवगत कराया , एवं ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी पंचायत मित्र एवं सोशल ऑडिट टीम की संयुक्त बैठक आयोजित की गई जिसमें जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय ने सोशल ऑडिट टीम के साथ ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम रोजगार सेवक द्वारा मनरेगा योजना के तहत कराये गए कार्य व प्रधानमंत्री आवास योजना की आडिट ग्राम में उपस्थित होकर के सोशल ऑडिट टीम के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यों का परीक्षण कराने निर्देश दिया।