TV20NEWS || AZAMGARH : जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने दिए जांच के निर्देश

*प्रेस-विज्ञप्ति*

*जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने दिए जांच के निर्देश*
*आजमगढ़, 11 नवम्बर 2024:*


आज दिनांक 11 नवम्बर 2024 को पुलिस लाईन स्थित पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री हेमराज मीना और अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री शैलेन्द्र लाल द्वारा जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस जनसुनवाई में जनसामान्य द्वारा की गई विभिन्न शिकायतों और प्रार्थना पत्रों पर चर्चा की गई, जिससे स्थानीय निवासियों को न्याय प्रदान करने में सहायता मिल सके।

जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से लिया और शिकायतों का त्वरित, निष्पक्ष एवं न्यायोचित निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना पुलिस प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है और किसी भी शिकायत की अनदेखी नहीं की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों की मौके पर जाकर जांच की जाए और उचित विधिक प्रक्रिया के तहत तत्काल कार्यवाही की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग के अधिकारी हमेशा जनता के बीच रहकर उनके मुद्दों का समाधान करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस जनसुनवाई के दौरान स्थानीय नागरिकों ने अपनी समस्याओं को पुलिस अधिकारियों के समक्ष रखा। इनमें विभिन्न मामलों जैसे- भूमि विवाद, संपत्ति से संबंधित विवाद, स्थानीय अपराध और अन्य न्यायिक समस्याएं शामिल थीं। पुलिस अधिकारियों ने सभी मामलों को गंभीरता से सुना और उनके समाधान हेतु तत्काल कार्रवाई की दिशा में कदम उठाने का आश्वासन दिया।

पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच विश्वास और सहयोग को बढ़ाना है, ताकि अपराध नियंत्रण में मदद मिल सके और कानून-व्यवस्था को मजबूत किया जा सके। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग इस प्रकार के आयोजन नियमित रूप से करता रहेगा ताकि आम नागरिकों को अपनी समस्याओं का समाधान सुलभ रूप से मिल सके।

जनसुनवाई के दौरान कई नागरिकों ने अपनी शिकायतों का समाधान पाया और उन्होंने पुलिस प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की। पुलिस विभाग द्वारा की जा रही इस पहल से स्थानीय नागरिकों में विश्वास और संतोष का माहौल बना।