TV20NEWS || PRAYAGRAJ : धरना स्थल से सादी वर्दी में 4 छात्रों को घसीट ले गई पुलिस, कई छात्राएं हुई चोटिल
प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों का उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर के सामने आंदोलन चौथे दिन भी जारी हैे। गुरुवार सुबह सादी वर्दी में पहुंचे कुछ पुलिस वाले चार छात्रों को जबरन खींच ले गए। छात्र अभी भी धरने पर डटे हुए हैं। प्रयागराज में पीसीएस और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षाएं दो दिन आयोजित कर इन परीक्षाओं में मानकीकरण (नॉर्मलाइजेशन) लागू करने के खिलाफ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर प्रतियोगी छात्रों का धरना लगातार चौथे दिन भी जारी है। गुरुवार सुबह सादी वर्दी में पहुंचे कुछ पुलिस वाले चार छात्रों को जबरन खींच ले गए। छात्र अभी भी धरने पर डटे हुए हैं। कई छात्राएं चोटिल हो गईं। तीसरे दिन भी छात्रों की मांग का कोई समाधान नहीं निकला। सोमवार 11 बजे से अब तक छात्रों के धरने के 66 घंटे बीत चुके हैं लेकिन गतिरोध टूटने की कोई उम्मीद दिखाई नहीं पड़ रही। जहां हजारों छात्र अपना भविष्य दांव पर लगाकर एक दिन परीक्षा कराने की मांग पर अड़े हुए हैं वहीं आयोग के अधिकारियों के रुख में भी नरमी नहीं आ रही है। प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों का विरोध प्रदर्शन चौथे दिन और तेज हो गया है। प्रतियोगी छात्रों और पुलिस में टकराव देखने को मिला। पुलिस के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है। घरनास्थल पर काफी संख्या में छात्राएं पहुंचीं।