अभियुक्त के कब्जे से 100 पेटी प्रत्येक पेटी मे 48 पाउच 8 PM फ्रूटी कुल 4800 पाउच (180ML) कुल 864 ली0 नाजायज अवैध शराब बरामद ।
बरामद अवैध शराब कीमत लगभग 5 लाख 50 हजार रूपये ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री विक्रान्त वीर महोदय के निर्देशन में अपराध के समूल उन्मूलन एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अवैध शराब के निष्कर्षण/तस्करी की रोकथाम अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक बलिया उत्तरी श्री अनिल कुमार झा महोदय के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बांसडीह श्री प्रभात कुमार महोदय के कुशल नेतृत्व में थाना सहतवार पुलिस टीम को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 14.11.2024 को थाना सहतवार पुलिस टीम के उ0नि0 श्री अशोक कुमार शुक्ल मय हमराह फोर्स के साथ देखभाल क्षेत्र मे मामूर थे कि दौराने वाहन चेकिंग हसन मोड़ विशौली के पास से विशौली की तरफ से आ रहे 01 अदद बोलेरो पिक – अप वाहन के चालक द्वारा पुलिस टीम को देख कर कुछ दूरी पर गाड़ी को रोककर रात में अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगे जिसमें से 01 नफर व्यक्ति जीतू बिन्द पुत्र अवध विन्द निवासीग्राम कोलकला थाना सहतवार बलिया को पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पुलिस हिरासत में लिया गया । पिकप वाहन की जमातलाशी में नदी के रास्ते बिहार प्रान्त मे तस्करी हेतु ले जायी जा रही कुल 100 पेटी प्रत्येक पेटी मे 48 पाउच 8 PM फ्रूटी कुल 4800 पाउच प्रत्येक पाउच 180ML कुल 864 ली0 नाजायज शराब बरामद हुई । बरामद अवैध शराब के आधार पर पकड़े गए 01 नफर व्यक्ति को समय करीब 22.35 बजे गिरफ्तार किया गया । बरामद अवैध शराब के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर नियमानुसार सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. जीतू बिन्द पुत्र अवध विन्द निवासीग्राम कोलकला थाना सहतवार बलिया उम्र करीब 30 वर्ष
बरामदगी का विवरण –
1. कुल 100 पेटी प्रत्येक पेटी मे 48 पाउच 8 PM फ्रूटी कुल 4800 पाउच (180ML) कुल 864 लीटर नाजायज शराब
2. 01 अदद बोलोरो पिकप UP60AT2866
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 276/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना सहतवार जनपद बलिया ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री अशोक कुमार शुक्ल प्रभारी थाना सहतवार जनपद बलिया ।
2. का0 सुरेन्द्र यादव थाना सहतवार जनपद बलिया ।
3. का0 अनिल कुमार चतुर्थ थाना सहतवार जनपद बलिया ।
4. का0 पतिराम चौरसिया थाना सहतवार जनपद बलिया ।
5. का0 आवेश अहमद थाना सहतवार जनपद बलिया ।
6. का0 अनिल कुशवाहा थाना सहतवार जनपद बलिया ।
7. का0 अनिल गुप्ता थाना सहतवार जनपद बलिया ।
सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस ।