पुलिस के मुताबिक शव का पंचनामा कराया गया है। इसमें युवती के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। उसके गले पर भी निशान मिले हैं। ऐसी संभावना है कि युवती की मौत गला घोंटने की वजह से हुई है। सूटकेस में युवती के कपड़े रखे हैं। इससे लग रहा है कि युवती अपने घर से भाग कर आरोपियों के पास आई होगी, जहां उनका झगड़ा हुआ होगा और इसी दौरान आरोपियों ने उससे गला छुड़ाने के लिए उसका गला घोंट दिया होगा। मामला एनएच नौ पर बाईपास का है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अभी तक इस सूटकेस कांड के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। सूटकेस में शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सीओ जितेंद्र शर्मा, थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इतने में हापुड़ के एडिशनल एसपी विनीत भटनागर भी फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की हर एंगल से जांच शुरू कराई। काफी प्रयास के बाद घटना के तार जुड़ते नजर नहीं आए तो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस की जांच के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया है।