*TV20 NEWS || BHADOHI || युवती को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार, अपहृता पूर्व में बरामद
प्रेस विज्ञप्ति
जनपद भदोही
◆युवती को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार, अपहृता पूर्व में बरामद
दिनांकः 31.10.2024 को थाना भदोही क्षेत्र अंतर्गत वादी मुकदमा की पुत्री को आरोपी द्वारा शादी का झांसा देकर भगा ले जाने की घटना के संबंध में प्राप्त सूचना पर तत्समय ही मु0अ0सं0-220/2024 धारा-87 भारतीय न्याय संहिता का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई।
डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व महिला सम्बन्धित अपराध में त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश के क्रम में पंजीकृत अभियोग से संबंधित अपहृता को बरामद किया गया तथा साक्ष्य संकलन, मेडिकल परीक्षण व बयान के आधार पर विवेचना के क्रम में दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आने पर पंजीकृत अभियोग में धारा-64 भा0न्या0सं0 की बढ़ोत्तरी किया गया। आज दिनांक-16.11.2024 को स्थानीय पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त कैस अंसारी पुत्र आलमगीर अंसारी निवासी सरोई कैथीपुर कॉलोनी थाना व जनपद भदोही उम्र करीब 21 वर्ष को सरोई नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान सम्बन्धित मा0 न्यायालय किया गया।