BALLIA : एस.पी बलिया के निर्देशन में बलिया पुलिस द्वारा बलिकाओं के आत्मरक्षार्थ चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया गया शुभारम्भ
एस.पी बलिया के निर्देशन में बलिया पुलिस द्वारा बलिकाओं के आत्मरक्षार्थ (ऑपरेशन आत्मरक्षा) चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया गया शुभारम्भ ।
बलिया पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन आत्मरक्षा के तहत GGIC इण्टर कालेज में छात्राओं को सिखालाए गये आत्मरक्षा के टिप्स, महिला प्रशिक्षक द्वारा दी गयी UAC (Un Armed Combat Training) ट्रेनिंग ।
बलिया पुलिस के AHT थाना, महिला थाना, महिला सहायता प्रकोष्ठ की पुलिस टीम द्वारा किया गया ऑपरेशन आत्मरक्षा का शुभारम्भ, छात्राओं को किया गया जागरूक ।
बाल श्रम उन्मूलन, आपरेशन बचपन, अनैतिक देह व्यापार व नशा मुक्ति” जन जागरूकता अभियान के बारे में वार्ता कर किया गया जागरूक ।
आज दिनांक 19.11.2024 को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया महोदय श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में बलिया पुलिस द्वारा मिशन शक्ति फेज-5 के तहत बालिकाओं/छात्राओं की रक्षा सुरक्षा के दृष्टिगत “ऑपरेशन आत्मरक्षा” का शुभारम्भ किया गया । ऑपरेशन आत्मरक्षा आज दिनांक 19.11.2024 से 04 दिन तक चलाया जाएगा । ऑपरेशन आत्मरक्षा के तहत बालिकाओं/छात्राओं को महिला सुरक्षा, स्वावलम्बन, बाल श्रम उन्मूलन, अनैतिक देह व्यापार, ऑपरेशन बचपन, नशा मुक्ति जनजागरुकता के साथ ही मिशन शक्ति फेज 5 के अन्तर्गत ऑपरेशन आत्मरक्षा के तहत छात्राओं को जुडो, कराटे आदि की ट्रेनिंग देकर अपनी रक्षा करना सिखाया जाएगा, तथा सभी प्रकार की हेल्पलाइन नं0 के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा ।
उपरोक्त अभियान के दृष्टिगत आज दिनांक 19.11.2024 को श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा, श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री कृपा शंकर, के निकट पर्यवेक्षण एवं नोडल अधिकारी श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर व प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी श्री शिवांक सिंह के कुशल मार्गदर्शन में, प्रभारी निरीक्षक श्री संतोष कुमार यादव थाना AHT बलिया व प्रभारी निरीक्षक महिला सहायता प्रकोष्ठ श्री अंशुमान यदुवंशी के कुशल नेतृत्व में AHT थाना के का0 ऋषभ मिश्र, म0का0 रेनू यादव तथा महिला थाना की महिला पुलिस कर्मियों के साथ थाना कोतवाली क्षेत्र के जीजीआईसी इण्टर कॉलेज सिविल लाइन में आपरेशन आत्मरक्षा, मिशन शक्ति फेज 5, बाल श्रम उन्मूलन, बाल विवाह, ऑपरेशन बचपन, अनैतिक देह व्यापार व नशा मुक्ति के संबंध में जागरूक किया गया एवं टोल फ्री नं0 1090/ 112 /181/ 1076/ 1098/ 102/108 एवं साइबर हेल्पलाइन नं0 1930 के बारे में भी जानकारी दी गयी ।
कार्यक्रम में GGIC की छात्राओं को प्रशिक्षिका निक्की यादव व प्रशिक्षक कमल यादव द्वारा UAC ट्रेनिंग जुडो, कराटे की ट्रेनिंग देकर आत्मरक्षा संबंधी ट्रेनिंग दी गयी । ट्रेनिंग में विशेष रूप से यदि कोई बालिका अकेले निहत्थे हो तो वह अपनी आत्मरक्षा कैसे करें, सड़क पर चलते हुए अथवा खड़े होकर या बैठी हो तो किस प्रकार से अपना बचाव करें तथा विरोधी पर अटैक पर उसे परास्त कर सकें, के बारे में विस्तृत रूप से जुडो, कराटे आदि की ट्रेनिंग दी गयी, तथा निर्भिक होकर कठिनाइयों का सामना करने तथा निडर होकर कोई भी परेशान/छेड़छाड करता है तो उसकी शिकायत करने हेतु जागरूक किया गया ।
बलिया पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन आत्मरक्षा कार्यक्रम में GGIC इण्टर कालेज की प्रिन्सिपल श्रीमती रजनी श्रीवास्तवा, प्रशिक्षु पुलिस अपाधीक्षक श्री शिवांक सिंह, प्रभारी निरीक्षक श्री संतोष कुमार यादव थाना AHT बलिया, प्रभारी निरीक्षक महिला सहायता प्रकोष्ठ श्री अंशुमान यदुवंशी , AHT थाना के का0 ऋषभ मिश्र, म0का0 रेनू यादव तथा महिला थाना की महिला आरक्षीगण मौजूद रहे ।