TV20 NEWS|| LUCKNOW : ऑनलाइन गेमिंग के जाल में फंसी नर्सिंग छात्रा… दोस्तों संग मिलकर रची खुद के अपहरण की साजिश…और फिर!
लखनऊ। प्रदेश के झांसी जिले में नर्सिंग की छात्रा ने दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही अपहरण की साजिश रच डाली। इतना ही नहीं छात्रा ने अपने पिता से 6 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, पुलिस ने आरोपियों के पास से फिरौती मांगने वाले मोबाइल को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने चारों आरोपियों को दिल्ली से सटे हुए नोएडा से गिरफ्तार किया है। झांसी के टहरौली थाना क्षेत्र से अपहरण की हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बेटी ने पहले अपना ही अपहरण कराया और बाद में पिता से 6 लाख रुपये फिरौती के रूप में मांगे। अपहरण का पता चलते ही पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गई। पिता ने मामले में जानकारी टहरौली पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज तुरंत केस की जांच शुरू कर दी। मामले के संज्ञान में आते ही एसएसपी सुधा सिंह ने जांच के लिए टीमों का गठन किया। पुलिस ने जाल बिछाकर नर्सिंग की छात्रा समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी सुधा सिंह ने बताया कि लड़की ऑनलाइन गेम खेलती थी। गेम खेलने के लिए उसने अपने दोस्तों से पैसे उधार लिए हुए थे। लड़की पैसों को वापस करने के दबाव में थी। इस परेशानी से निकलने के लिए उसने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले दोस्त की मदद ली। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले दोस्त ने पैसों का लालच देकर अपने दो दोस्तों को इस साजिश में शामिल किया। सभी ने मिलकर अपहरण की साजिश तैयारी की थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए लडकी समेत चार लोगों को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पासे से मोबाइल फोन समेत तमाम सबूतों को जब्त कर लिया है। पुलिस ने लड़की और उसके दोस्त के खिलाफ अपहरण की साजिश रचने और धोखाधड़ी समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।