AZAMGARH:मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित
आजमगढ़ 22 नवम्बर– मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गयी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि वर्ल्ड टायलेट डे-2024 प्रत्येक वर्ष 19 नवम्बर को आयोजित किया जाता है, जिसका मुख्य उदेश्य लोगो में शौचालय के स्वच्छ एवं सुरक्षित उपयोग तथा शौचालय तक पहुंच हेतु जागरूक करना है। उन्होने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रदेश में ओ०डी०एफ० स्ट्रेटस की निरन्तरता बनाये रखना, जिसके लिये सभी से अपेक्षा है कि व्यक्तिगत शौचालय के वास्तविक गैप को चिन्हित कर समस्त शौचालय विहिन पात्र लाभार्थियों को शौचालय सुविधा उपलब्ध करायी जाय। साथ ही साथ ग्राम स्तर पर कैम्प आयोजित कर व्यक्तिगत शौचालय हेतु रजिस्ट्रेशन ड्राइव चलायी जाये तथा सभी सम्बन्धित शौचालय विहिन पात्र लाभार्थियों को शौचालय स्वीकृति पत्र वितरण किये जाए। इस वर्ष वर्ल्ड टायलेट डे को हमारा शौचालयः हमारा सम्मान अभियान के नाम से चलाया जाना प्रस्तावित है। इसका समापन मानवाधिकार दिवस (10 दिसम्बर, 2024) को किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्वच्छता एवं मानव अधिकार में गहरा सम्बन्ध है और यह महिलाओ की निजता के सार्वभौमिक अधिकार, स्वास्थ्य एवं सुरक्षित वातावरण को शौचालय सुविधा की उपलब्धता के उचित उपयोग को आन्तरिक रूप से जोड़ती है। शौचालय आम जन के स्वास्थ्य रक्षा तथा बिमारियों को रोकने विशेषकर शौचालय न होने की स्थिति में महिलाओ एवं लड़कियों की निजता एवं असुरक्षित जोखिम को भी नियन्त्रित करने में मददगार साबित होता है।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि अभियान के दौरान व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किया जाए। ग्राम पंचायत स्तर पर सबसे अच्छा व्यक्तिगत शौचालय प्रतियोगिता तथा विकास खण्ड/जनपद स्तर पर सबसे अच्छा सामुदायिक शौचालय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाय तथा प्रतियोगिता उपरान्त विजेता ग्राम पंचायत एवं ब्लाक को विकास खण्ड एवं जनपद स्तर पर सम्मानित किया जाए। उन्होने कहा कि अन्तर्विभागीय बैठक का आयोजन किया जाए तथा पेयजल/ शिक्षा/महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग/ग्राम्य विकास विभाग के साथ प्रभावी कन्वर्जेस सुनिश्चित किया जाए तथा आंगनवाड़ी केन्द्रो, स्कूलों, पी०एच०सी०, सी०एच०सी० इत्यादि संस्थाओं में शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए। साथ ही सामुदायिक शौचालयों हेतु पानी की उपलब्धता की व्यवस्था भी अनिवार्य रूप से की जाए। उन्होने कहा कि वाटर टेस्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए, जिससे असुरक्षित पेयजल से होने वाली बीमारियों से बचाव हो सके। उन्होने कहा कि अक्रियाशील सामुदायिक शौचालयों को चिन्हित कर उन्हे क्रियाशील बनाया जाना सुनिश्चित किया जाए। पी०एच०सी०, सी०एच०सी०, स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्र, ए०एन०एम० सेन्टर इत्यादि तक शौचालय की सुलभता सुनिश्चित किया जाए तथा आवश्यकतानुसार सी०एस०आर० फण्ड, एस०बी०एम० फण्ड, विभागीय फण्ड का उपयोग कर इसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि सैनिटेशन वर्कर को अपवाद स्वरूप विशेष परिस्थति में सहयोग की व्यवस्था की जाए तथा इसके लिये कैम्प लगाकर उनका विभिन्न सरकारी योजनाओं अन्तर्गत लाभान्वित किये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायतों/विकास खण्डों में तैनात कर्मियों को ओ०डी०एफ० की निरन्तरता बनाये रखने में आवश्यक सहयोग हेतु उन कार्मिकों को सम्मानित करने की कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि जनपद/ग्राम पंचायत स्तर पर व्यवहार परिवर्तन एवं शौचालय की उपयोगिता सुनिश्चित करने हेतु विशेष शुरूआत किया जाए। उन्होने कहा कि ग्राम के चिन्हित स्थानों (सार्वजनिक स्थानों) पर पेंटिंग, स्लोगन एवं वॉल राइटिंग करायी जाय।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राजीव पाठक, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री कुंवर सिंह यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री हेमन्त सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री मोती लाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-22.11.2024——–