TV20 NEWS*||*AZAMGARH, आजमगढ़ में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए न्यायिक अधिकारियों की बैठक आयोजित ||

आजमगढ़ 27 नवम्बर– मा० उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार आज जनपद न्यायालय में स्थित हाल ऑफ जस्टिस में श्री जय प्रकाश पाण्डेय मा० जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ की अध्यक्षता में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को दृष्टिगत रखते हुए न्यायिक अधिकारीगण की बैठक आहूत की गयी।
मा० जनपद न्यायाधीश महोदय ने बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14 दिसम्बर, 2024 को आयोजित होना प्रस्तावित है, जिसमें अपराधिक शमनीय वाद, धारा 138 पराक्रम्य लिखत अधिनियम, बैंक वसूली वाद, आरबीट्रेशन वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, पारिवारिक विवाद इत्यादि का निस्तारण किया जाना है। मा0 जनपद न्यायाधीश ने कहा कि ऐसे मुकदमें जिन्हें लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित किया जा सकता है, उन्हें चिन्हांकित करके निस्तारित करने का पूर्ण प्रयास किया जाये, जिससे इस राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके। बैठक में मा० जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा आगामी आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में चिन्हित वादों की समीक्षा की गयी तथा न्यायालय द्वारा चिन्हित वादों के सापेक्ष अधिक से अधिक वादों को समझौते के माध्यम से निस्तारण हेतु न्यायिक अधिकारीगण को निर्देशित किया गया।
बैठक में श्री संतोष कुमार यादव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा बताया गया कि अब तक न्यायालय द्वारा कुल लगभग 15 हजार से अधिक वादों को चिन्हित कर लिया गया है, जिसमें न्यायालय द्वारा नोटिस निर्गत की जा रही है। बैठक में मा० जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा न्यायिक अधिकारीगण को यह भी निर्देश दिया गया कि वे ऐसे मामलों का अधिक से अधिक निस्तारण करें, जिससे कि न्यायालय में लम्बित वादों को सी०आई०एस० पोर्टल से कम किया जा सके।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot