TV20 NEWS*||*BHADOHI गोपीगंज में यातायात जागरूकता कार्यक्रम, बिना हेलमेट दोपहिया चालकों को वितरित किए हेलमेट||

यातायात जागरूकता अभियान के तहत प्रतिदिन चलाया जा रहा “यातायात जागरूकता कार्यक्रम”
◆गोपीगंज में आयोजित यातायात जागरूकता कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा बिना हेलमेट दोपहिया चालकों को हेलमेट वितरित कर नियमों के पालन हेतु किया गया जागरूक
◆सभी से वाहन चलाते समय सीटबेल्ट व हेलमेट का अनिवार्य रुप से प्रयोग करने हेतु की गई अपील
◆साथ ही प्रवर्तन की कार्यवाही के क्रम में दौरान चेकिंग नियमों का पालन न करने पर 550 वाहनों का किया गया चालान

यातायात माह नवम्बर-2024 के दौरान यातायात जागरूकता हेतु चलाए जा रहे विशेष के तहत यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा प्रतिदिन कार्यक्रमों का आयोजन कर छात्र-छात्राओं व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
यातायात जागरूकता हेतु आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के क्रम में आज दिनांक 27.11.2024 को डॉ0 आर0के0 बिंद पार्वती हॉस्पिटल गोपीगंज व ओ0बी0टी0 मैनेजर आई0बी0 सिंह के सौजन्य से ओ0बी0टी0 गेट के सामने गोपीगंज में आयोजित “हेलमेट वितरण कार्यक्रम’ में डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात अजय कुमार चौहान द्वारा बिना हेलमेट दो पहिया सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित कर यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया। यातायात नियमों की जानकारी विषयक जारी हैंडव्हील पम्पलेट को वितरित किया गया।
तथा लोक गायक राजेश परदेसी द्वारा जन जागरूकता गीत की प्रस्तुति कर क्षेत्र की जनता को यातायात नियमों के पालन तथा उनके जीवन की रक्षा हेतु जागरूक किया गया।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन में जनपद के सार्वजनिक मार्गो, चौराहों व तिराहों पर भी लगातार भ्रमणशील रहकर पुलिस टीमों द्वारा आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन हेतु जैसे-नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहनो पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया जा रहा है।
“अपने अमूल्य जीवन को दुर्घटना में नष्ट होने से बचाएं” “आपका जीवन अमूल्य है इसे व्यर्थ सड़कों पर न गवाएं”।
यातायात जागरूकता के साथ ही प्रवर्तन की कार्यवाही के दौरान नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 550 वाहनों का चालान किया गया।