*TV20 NEWS || SONBHADRA :टोल प्लाजा पर ब्लॉक प्रमुख पति की दबंगई, मांगा टैक्स तो कर दी फायरिंग और फिर!*

सोनभद्र। जिले के ब्लॉक प्रमुख पति और उनके गुर्गों की वाराणसी शक्तिनगर हाईवे के फतेहपुर टोल प्लाजा पर दबंगई सामने आई है, जहां उन्होंने टोल टैक्स मांगने पर पिस्टल और राइफल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई। यही नहीं आरोप है कि उन्होंने टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों पर केस दर्ज किया है।

 

घटना की तहरीर अदलहाट थाने में एसीपी टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड फतेहपुर के उपमहाप्रबंधक रमजान अब्दुल्ला पटेल ने दी है। तहरीर के मुताबिक फतेहपुर टोल पर बुधवार के देर रात करीब एक बजे सोनभद्र की तरफ से दो कार स्कॉर्पियो फॉर्च्यूनर आईं, जिसमें 8 से 9 लोग सवार थे। टोलकर्मी ने टोल टैक्स मांगा तो दोनों कार सवार गालियां देते हुए टोल पर लगे बैरियर को हटाने लगे। जब कर्मचारियों ने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देते हुए ताबड़तोड़ 4 से 5 राउंड फायरिंग पिस्टल और राइफल से कर दी। इसके बाद वह बिना टोल दिए निकल गए।
एसीपी टोलवेज के उपमहाप्रबंधक की तहरीर पर अदलहाट पुलिस ने सात नामजद, दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि सोनभद्र के बभनी ब्लॉक के प्रमुख बेबी सिंह के पति राजन सिंह स्कॉर्पियो, फॉर्च्यूनर गाड़ी से सोनभद्र से बनारस की तरफ जा रहे थे। इसमें उनके साथ 8 से 9 लोग सवार थे। टोल प्लाजा पर पहुंचने पर टोल दिए बिना निकलना चाह रहे थे। इस मामले में जब टोल प्लाजा कर्मचारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सीसीटीवी अदलहाट पुलिस ले गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर सवार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना स्थल का अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह और सीओ मंजरी राव ने निरीक्षण किया है। पूरे मामले की अभी जांच की जा रही है।
SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot