*TV20 NEWS || SONBHADRA :टोल प्लाजा पर ब्लॉक प्रमुख पति की दबंगई, मांगा टैक्स तो कर दी फायरिंग और फिर!*
सोनभद्र। जिले के ब्लॉक प्रमुख पति और उनके गुर्गों की वाराणसी शक्तिनगर हाईवे के फतेहपुर टोल प्लाजा पर दबंगई सामने आई है, जहां उन्होंने टोल टैक्स मांगने पर पिस्टल और राइफल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई। यही नहीं आरोप है कि उन्होंने टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों पर केस दर्ज किया है।