TV 20 NEWS || AZAMGARH: :जिला में 32वीं जनपदीय स्काउट गाइड रैली का रंगारंग आयोजन

32वीं जनपदीय स्काउट गाइड रैली 2024का रंगारंग आगाज हुआ। आज दिनांक 08दिसम्बर 2024को भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था आजमगढ़ के तत्वावधान में आयोजित हुई 32वीं जनपदीय स्काउट गाइड रैली। रैली श्री शंकर जी इन्टर कालेज कटवा गहजी आजमगढ़ में आयोजित हुई जिसमें मुख्य अतिथि श्री आजाद भगत सिंह अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/जिलामुख्यायुक्त स्काउट गाइड एवं विशिष्ट अतिथि श्री नौशाद अली सिद्दीकी सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर स्काउट मन्डल आजमगढ़ तथा श्री अरुण वर्मा तहसीलदार बूढ़नपुर रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अशोक कुमार सिंह प्रबन्धक श्री शंकर जी इन्टर कालेज कटवा गहजी आजमगढ़ ने किया उक्त कार्यक्रम में सबसे पहले मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत विद्यालय के मुख्य गेट पर स्काउट गाइड कलर पार्टी एवं बैंड से जिला सचिव श्री प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में स्काउट गाइड पदाधिकारियों ने किया तत्पश्चात् मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि सहित सभी आमंत्रित अतिथियों ने मुख्य मंच पर सम्मान पूर्वक आसन ग्रहण किया इसके बाद सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा संयुक्त रूप से किया गया इस अवसर पर जनपद आजमगढ़ के विभिन्न विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा सभी सम्मानित टीमों ने भाग लिया इस अवसर पर जिला स्काउट मास्टर आजमगढ़ श्री दिनेश सिंह, जिला प्रशिक्षण कमिश्नर स्काउट श्री प्रमोद कुमार दुबे, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट श्री अवधेश यादव, जिला प्रशिक्षण कमिश्नर गाइड श्रीमती सुनीता देवी, जिला गाइड कैप्टन श्रीमती सुनीता सिंह, रामबदन यादव, राजेश कुमार त्रिपाठी, अजय कुमार यादव, नीलम यादव, सत्येन्द्र यादव , विनोद कुमार, अजय, रानी आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम में सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तथा सभी सम्मानित अतिथियों को माल्यार्पण व स्कार्फ वागेल पहनाकर स्वागत किया गया तथा स्काउट बैज एवं कैप लगाकर स्वागत किया गया इसके बाद डॉ अजीज कुमार सिंह जिला कमिश्नर स्काउट ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसके पश्चात ध्वज शिष्टाचार और प्रार्थना एवं झन्डागीत के साथ मुख्य अतिथि श्री आजाद भगत सिंह द्वारा रैली उदघाटन की घोषणा की गई इसके पश्चात रैली संचालक श्री दिनेश सिंह द्वारा सम्मानित अतिथियों के सम्मान में मार्च पास्ट कराकर सलामी दिलाई गई इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया रैली को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि श्री अरुण वर्मा तहसीलदार बूढ़नपुर ने कहा कि हम सभी स्काउट गाइड के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं, मुख्य अतिथि श्री आजाद भगत सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी स्काउट गाइड एवं उनके टीम प्रभारियों सहित सभी प्रधानाचार्य एवं शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं रैली को संबोधित करते हुए सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर स्काउट मन्डल आजमगढ़ श्री नौशाद अली सिद्दीकी ने सभी प्रतिभागियों को प्रादेशिक मुख्यालय एवं मन्डल आजमगढ़ की तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी, अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डाक्टर अशोक कुमार सिंह प्रबन्धक श्री शंकर जी इन्टर कालेज कटवा गहजी आजमगढ़ ने कहा कि हम अपने स्तर से आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते है, इस अवसर पर आभार ज्ञापन श्री प्रवीण कुमार सिंह, जिला सचिव/प्रधानाचार्य श्री शंकर जी इन्टर कालेज कटवा गहजी आजमगढ़ ने सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों को सुयोग्य अभिवादन सहित हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हैं इसके पश्चात सभी सम्मानित अतिथियों एवं शिक्षक एवं शिक्षिकाओं तथा सभी सम्मानित अतिथियों एवं प्रतिभागियों को जलपान एवं भोजन कराया गया।। रैली का संचालन श्री दिनेश सिंह जिला स्काउट मास्टर आजमगढ़ द्वारा किया गया