*TV20 NEWS || BALLIA || पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया विशेष वाहन सघन चेकिंग अभियान, 132 वाहनों का किया गया ई-चालान*

प्रेस नोट-जनपद बलिया
दिनांक-11.12.2024

पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया विशेष वाहन सघन चेकिंग अभियान, 132 वाहनों का किया गया ई-चालान ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, अवैध शराब तस्करी की रोकथाम व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद के सभी थानों द्वारा दिनांक-10/11.12.2024 को समय 23.00 बजे से 01.00 बजे रात्रि तक व दिनांक-11.12.2024 को समय 03.00 बजे से 05.00 बजे तक जनपद में विशेष रूप से संदिग्ध वाहन/अवैध शराब/ मादक पदार्थ आदि की विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें जनपद के सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थाने के सीमावर्ती थानो, जनपदों एवं राज्य के बार्डर के स्थानों को चिन्हित कर आने-जाने वाले कुल 1167 वाहनों व संदिग्ध व्यक्ति की सघन चेकिंग की गयी, चेकिंग के दौरान सभी थानों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा मानक के अनुरूप नम्बर प्लेट न लगाये जाने पर कुल 132 वाहनों का चालान किया गया ।

चेकिंग के दौरान जनपद में सभी थानों द्वारा क्रमशः कोतवाली से कुल 04 वाहनों, दुबहड़ से कुल 03 वाहनों, गड़वार से कुल 08 वाहनों, सुखपुरा से कुल 11 वाहनों, फेफना से कुल 02 वाहनों, नरही से कुल 04 वाहनों, चितबड़ागांव से कुल 03 वाहनों, बैरिया से कुल 05 वाहनों, हल्दी से कुल 05 वाहनों, दोकटी से कुल 04 वाहनों, रेवती से कुल 05 वाहनों, बांसडीह से कुल 04 वाहनों, बांसडीह रोड से कुल 00 वाहनों, सहतवार से कुल 28 वाहनों, मनियर से कुल 08 वाहनों, सिकन्दरपुर से कुल 22 वाहनों, खेजुरी से कुल 02 वाहनों, पकड़ी से कुल 00 वाहनों, रसड़ा से कुल 09 वाहनों, नगरा से कुल 03 वाहनों, भीमपुरा से कुल 02 वाहनों, उभांव से कुल 00 वाहनों, वाहनों का ई-चालान किया गया ।

इस विशेष चेकिंग अभियान के दौरान आमजन को यातायात नियमों को पालन करने हेतु जैसे- नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया व सभी को अवगत कराया गया कि “सीटबेल्ट” का प्रयोग व दो पहिया वाहन चलाते समय “हेलमेट” का प्रयोग अवश्य करें ।

सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot