*TV20 NEWS || AZAMGARH : थाना जहानागंज: आत्महत्या के लिए उकसाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार*

थाना जहानागंज: आत्महत्या के लिए उकसाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना-
दिनांक 08.12.2024 को थाना जहानागंज के वादिनी नें थाना उपस्थित आकर प्रार्थना पत्र दिया कि अभि0 अभिषेक चौहान पुत्र सत्य बहादुर चौहान निवासी सीही थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ के द्वारा जेल से छूटकर आने के बाद वादिनी मुकदमा की पुत्री को प्रताड़ित करना तथा सुलह करने की धमकी देना तथा कुछ दिन पहले अभिषेक चौहान अपने साथ अवधेश चौहान पुत्र राजाराम व अपने घर वालो के साथ वादिनी मुकदमा के घर आकर गाली गलौज व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए यह धमकी दी गयी कि गाँव मे रहना है तो सुलह कर लो नही तो बहुत बुरा होगा । तथा दिनांक 6.12.24 को सांय लगभग 5.30 बजे मे बाहर से आयी तो वादिनी की पुत्री के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गयी, के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-609/2024 धारा 108, 352, 351(2) बीएनएस व 3(1)द, 3(1)ध व 3(2)(v) एससी/ एसटी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सदर आजमगढ़ द्वारा की जा रही है ।
गिरफ्तारी का विवरणः-
आज दिनांक 11.12.24 को उ0नि0 मदन कुमार गुप्ता मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अभिषेक चौहान पुत्र सत्य बहादुर चौहान निवासी सीही थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ को महुआ मोड़ से सीही जाने वाले रास्ते से समय करीब 06.00 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।