*TV20 NEWS || AZAMGARH : आजमगढ़ पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी से 7000 रुपये वापस कराए, फूलपुर थाना पुलिस ने साइबर फ्रॉड के पीड़ित को 7000 रुपये दिलवाए*
थाना-फूलपुरः साइबर फ्राड के 7000 रूपया वापस कराया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 09.10.2024 को आवेदक प्रिन्स यादव पुत्र कोमल यादव सा0 हथनौरा कला थाना फूलपुर आजमगढ़ के पास कुछ रूपया भेजकर अधिक रूपया पाने के नाम पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करके 7000/- रूपये का साइबर फ्राड कर दिया गया जिसके सम्बन्ध में साइबर हेल्पलाइन नं0 1930/https://cybercrime.gov.in/ पर शिकायत पंजीकृत करायी गयी जिसका Ack No. 2311024xxxxxxxx है । उपरोक्त 7000 रू0 साइबर पुलिस टीम फूलपुर द्वारा धोखाधड़ी करने वाले के भिन्न भिन्न खाते में रूपया फ्रीज करा दिया गया । विधिक कार्यवाही करते हुए दिनांक 10.12.2024 को आवेदक का फ्राड हुआ 7000 रूपये वापस करा दिया गया है ।
रूपया वापसी का विवरणः-
आवेदक प्रिन्स यादव पुत्र कोमल यादव सा0 हथनौरा कला थाना फूलपुर आजमगढ़ के फ्राड हुए रूपये कुल 7000/- रू0 के सम्बन्ध मे आरक्षी दुर्गेश कुमार विश्वकर्मा द्वारा सम्बन्धित बैंक के शाखा प्रबन्धक से सम्पर्क करने के उपरान्त मा0 न्यायालय से रूपया रिलीज हेतु कोर्ट आर्डर बनवाया गया एवं रूपया रिलीज करने हेतु कोर्ट ऑर्डर को सम्बन्धित बैंक के नोडल अधिकारी/शाखा को जरिये इमेल सम्पर्क कर आदेश की प्रति भेजा गया । व आवेदक प्रिन्स यादव पुत्र कोमल यादव सा0 हथनौरा कला थाना फूलपुर आजमगढ़ के यूनियन बैंक के खाता मे दिनांक 10.12.2024 को कुल 7000/- रूपया (REFUND) अवमुक्त किया कराया गया । आवेदक अपना फ्रॉड हुआ रूपया पाकर अत्यन्त प्रसन्न है और पुलिस का आभार प्रकट कर रहा है ।
बरामदगी करने वाली साइबर टीम का विवरणः-
1. रि0उ0नि0 अनुराग पाण्डेय थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ ।
2. आरक्षी दुर्गेश कुमार विश्वकर्मा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ ।