*TV20 NEWS || BALLIA : पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया द्वारा जेल से रिहा हुए अपराधियों पर सतर्क दृष्टि व उनकी गतिविधियों पर नजर बनाए रखने हेतु किया गया सीटीसी “Criminal Tracking Cell” सेल का गठन*
प्रेस नोट जनपद बलिया
दिनांक 15.12.2024
पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया द्वारा जेल से रिहा हुए अपराधियों पर सतर्क दृष्टि व उनकी गतिविधियों पर नजर बनाए रखने हेतु किया गया सीटीसी( Criminal Tracking Cell) सेल का गठन ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री विक्रान्त वीर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु जनपद में घटित घटनाओं की समीक्षा से पाया जा रहा है कि पूर्व की घटनाओं में संलिप्त अपराधियों द्वारा जेल से जमानत पर छूटने के पश्चात पुनः अपराध कारित करने की संभावना होती है। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश एवं उनके सत्यापन / निगरानी हेतु सीटीसी सेल (क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल) का गठन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि जनपद में समस्त अपराधियों जैसे- हत्या, लूट, डकैती, नकबजनी, वाहन चोरी, गोवध, गौ तस्कर, टप्पेबाज, एन. डी. पी. एस. पशु चोर, चैन स्नैचर, अवैध शराब के निष्कर्षण/विक्री, फिरौती हेतु अपहरण, धारा 65 बीएनएसएस के अपराधों के साथ पाक्सो एक्ट जैसे अपराधों में शामिल अपराधियों की समस्त गतिविधियों/स्थिति की जानकारी इकट्ठा करना है। जिससे जनपद में घटित हो रही घटनाओं पर प्रभावी नियत्रण स्थापित किया जा सके ।
सोशल मीडिया सेल
जनपद बलिया