*TV20 NEWS || AZAMGARH: आजमगढ़ में वृक्षारोपण अभियान, पुरानी पेंशन की मांग के साथ, ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का पौधारोपण अभियान, जीवन रक्षा और हक की लड़ाई जारी*
आजमगढ़ पौधा लगाना हम सभी लोगों का दायित्व बनता है
एक कदम पौधा रोपण की ओर
मुख्यमंत्री जी के आवाहन पर लगातार कहीं ना कहीं वृक्षारोपण किया जा रहा है दिन रविवार को ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की तरफ से अपने जीवन रक्षा के लिए वृक्ष लगाया जा रहा है।
गुलाब चौरसिया ने बताया कि हम ग्रामीण सफाई कर्मचारी सरकार के आवाहन पर लगातार पौधारोपण कर रहे हैं पौधारोपण के माध्यम से हम लोग पुरानी पेंशन की भी मांग कर रहे हैं जिससे कि बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन लागू कि जाए।
हम इसके लिए लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं हमारे हक की लड़ाई सभी कर्मचारियों को मिलना चाहिए सीपी यादव ने बताया कि शादी विवाह जन्मदिन शादी की सालगिरह के अवसर पर हम लोग जाकर वहां पौधारोपण करते हैं आसपास के लोगों को जागरुक करते हैं कि आप लोग एक पौधा अवश्य लगाइए।
कर्मचारियों को भी जागरुक करते हैं की पुरानी पेंशन के लिए आप लोग अपने घर के आसपास पौधा लगाते रहिए। इसी के माध्यम से सरकार तक बात पहुंचाएं वृक्ष लगाए पुरानी पेंशन लड़ाई लड़ते रहे।
अखिलेश यादव ने कहा कि हम पुरानी पेंशन लागू करा के ही रहेंगे।
इसके लिए लगातार लड़ाई जारी रखे है
जब तक नहीं लागू होती तब तक हम किसी ने किसी माध्यम से अपनी मांग को रखते रहेंगे पुरानी पेंशन जिंदाबाद ओंकार नाथ ने कहा कि वृक्ष लगाना हमारा धर्म है कर्तव्य है देश बचाना वृक्ष लगाना और पुरानी पेंशन लागू करना शर्मिला विश्वकर्मा ने बताया कि जीवन रक्षा के लिए पौधा लगाना बहुत जरूरी है गुलमोहर का पौधा अमरूद का पौधा जामुन का पौधा राजस्व ग्राम चकगोरया तमसा तट के पास बरम बाबा का स्थान पर वृक्ष लगाते हुए।
गुलाब चौरसिया सीपी यादव अखिलेश कुमार यादव रामप्रताप यादव ओंकारनाथ शर्मिला देवेंद्र अभय चौहान सुनील सिंह आदि लोग मौजूद रहे राजस्व ग्राम चकगोरया बरम बाबा के स्थान तमसा तट के पास आज दिनांक 15 दिसंबर 2024 को विकासखंड पल्हनी जनपद आजमगढ़