BALLIA: थाना मनियर बलिया पुलिस ने अवैध शराब तस्करी में लिप्त अभियुक्त को किया गिरफ्तार

थाना मनियर जनपद बलिया पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाला 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध रुप से बिक्री हेतु ले जा रहे 60 अदद आफ्टर डार्क ब्लू ह्विस्की व 10 अदद बीयर केन, 10 ली0 अपमिश्रित देशी शराब व शराब बनाने वाली सामाग्री बरामद ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार झा व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी बांसडीह श्री प्रभात कुमार के के सफल पर्यवेक्षण में थाना मनियर पुलिस टीम को मिली सफलता ।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 14.12.2024 को मनियर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार दुबे मय हमराह देखभाल क्षेत्र,पेण्डिंग विवेचना एहकमात,तलाश वांछित वारण्टी व मादक द्रव्यों व अवैध शराब के दृष्टिगत चेकिंग, संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में बस स्टैण्ड मनियर पर मौजूद थे कि दौराने चेकिंग 01 नफर अभियुक्त को समय करीब 20.15 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया, हिरासत में लिये गये व्यक्ति का नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पकड़े गये व्यक्ति नें अपना नाम विक्रम कुमार उर्फ रवि कुमार शर्मा पुत्र महेश शर्मा निवासी हाजीपुर थाना टाऊन वैशाली जनपद वैशाली बिहार प्रान्त उम्र करीब 33 वर्ष बताया । हिरासत में लिये गये व्यक्ति का जमा तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 01 प्लास्टिक के झोले में 60 अदद आफ्टर डार्क ब्लू ह्विस्की अंग्रेजी शराब व 10 अदद बीयर की केन व 10 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब व नौशादर 200 ग्राम, फिटकरी 300 ग्राम, यूरिया 500 ग्राम, नमक 01किग्रा बरामद हुआ । पकड़े गये व्यक्ति द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मैं बिहार का रहने वाला हूँ, मेरे यहां शराब बंदी है, पैसे की लालच में शराब को अवैध तरीके से आसपास के जिलों से शराब खरीद कर बिहार में ले जाकर दाम बढ़ाकर बेचकर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता हूँ, आज भी बेचने जा रहा था कि आपलोगों नें पकड़ लिया । उक्त व्यक्ति का यह अपराध अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधि0 व 274,275 बी0एन0एस0 का दण्डनीय अपराध है । हिरासत में लिये गये अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया गया ।

पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 291/24 धारा 60 Ex Act व 274,275 B.N.S थाना मनियर जनपद बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
विक्रम कुमार उर्फ रवि कुमार शर्मा पुत्र महेश शर्मा निवासी हाजीपुर थाना टाऊन वैशाली जनपद वैशाली बिहार ।
बरामदगी-
1. 60 अदद आफ्टर डार्क ब्लू ह्विस्की अंग्रेजी शराब
2. 10 अदद बीयर की
3. 10 लीटर अवैध अपमिश्रित देशी शराब व नौशादर 200 ग्राम,फिटकरी 300 ग्राम,यूरिया 500 ग्राम, नमक 01किग्रा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. रत्नेश कुमार दूबे थाना मनियर बलिया ।
2. हे0का0 कमला यादव थाना मनियर बलिया ।
3. का0 रविशंकर पटेल थाना मनियर बलिया ।
4. चालक आरक्षी आकाश यादव थाना मनियर बलिया ।

सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस