TV 20 NEWS || AZAMGARH : थाना सरायलखन्सी साइबर टीम द्वारा पीड़ित यूपीआई के माध्यम से किसी अन्य के खाते में भेजे गये कुल धनराशि 64,015 रूपये वापस कराया गया

थाना सरायलखन्सी साइबर टीम द्वारा पीड़ित यूपीआई के माध्यम से किसी अन्य के खाते में भेजे गये कुल धनराशि 64,015 रूपये वापस कराया गया–
पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सरायलखन्सी साइबर पुलिस टीम द्वारा यूपीआई के माध्यम से किसी अन्य के खाते में भेजे हुए 64,015 रूपये पीड़ित शुभम सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी जयसिंहपुर मठमुहम्मदपुर थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ के कुल धनराशि 64015 रुपये अथक प्रयास कर उनके खाते में वापस कराया गया आवेदक द्वारा मऊ पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। साइबर अपराध किसी के साथ और किसी भी प्रकार से घटित हो सकता है, बस जागरुक रहकर ही साइबर अपराध से बचा जा सकता है।
बरामदकर्ता पुलिस टीम–
प्रभारी निरीक्षक श्री राजकुमार सिंह, निरीक्षक अपराध श्री हरेन्द्र सिंह, उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार शुक्ला का0आ0 नितेश तिवारी, का0 धीरज कुमार, म0आ0 शिखा तिवारी थाना सरायलखंसी जनपद मऊ।