TV 20 NEWS||CHANDAULI: चन्दौली पुलिस ने “ऑपरेशन बचपन अभियान” के तहत 4 बच्चों को बाल श्रम से मुक्त किया

मिशन शक्ति अभियान, फेज-5 के अन्तर्गत प्रचलित “ऑपरेशन बचपन अभियान” के दौरान चन्दौली पुलिस द्वारा विभिन्न दुकानों व कार्यस्थलों से 04 बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराते हुए उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।

चंदौली:- श्री आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत चलाए जा रहे “ऑपरेशन बचपन अभियान” के क्रम में दिए गए निर्देशों के क्रम में श्री अनिल कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक आपरेशन व श्री कृष्ण मुरारी शर्मा, क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर ऑपरेशन बचपन अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें श्रम प्रवर्तन अधिकारी नजरे आलम, ग्राम स्वराज्य समिति जुनैद खाँ, एएचटीयू टीम निरीक्षक इन्द्रभूषण यादव, म0हे0का0 नीरज भारद्वाज व का0 राम जी घुसिया ने विभिन्न जगहों पर दुकानों व प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की जिसमें 05 बच्चों को बाल श्रम करते हुए पाया और उनको तत्काल बाल श्रम से मुक्त कराया गया। बालश्रम से मुक्त कराये गये बच्चों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

उक्त अभियान के तहत आज दिनांक 16.12.2024 को थाना अलीनगर क्षेत्र अन्तर्गत बाजार अलीनगर में स्थित कपड़ो की दुकानों व प्रतिष्ठानों से 04 बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराते हुए उनके परिजनो को सुपुर्द कर दिया गया।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot