TV 20 NEWSll AZAMGARH, युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग आजमगढ़ द्वारा खेल संघों के समन्वय से ‘‘उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग‘‘ के अन्तर्गत आयोजित

प्रेस नोट

आजमगढ़ 18 दिसम्बर– युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग आजमगढ़ द्वारा खेल संघों के समन्वय से ‘‘उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग‘‘ के अन्तर्गत आयोजित 03 दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता स्व0 सुखदेव पहलवान स्पोटर््स स्टेडियम ब्रह्मस्थान आजमगढ़ में सम्पन्न हुआ।

प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण मा0 सूरज प्रकाश श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी लालगंज आजमगढ़ द्वारा किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि युवा कल्याण विभाग ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को आगे बढ़ने हेतु एक प्लेटफार्म प्रदान कर रहा हैै, इस प्रतियोगिता के सभी विजयी खिलाड़ी जोन, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर अपने जनपद का नाम रोशन करें एवं प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ी अनवरत परिश्रम कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें, यही मेरी शुभकामना है।

जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के अन्तिम दिवस जनपद के 22 विकास खण्डों से चयनित वालीबाल, कुश्ती एवं बैडमिन्टन के खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के अन्तिम दिवस का परिणाम निम्न प्रकार रहा-सीनियर वालीवॉल पुरूष-अजमतगढ़ प्रथम, अतरौलिया द्वितीय, जूनियर वालीवॉल पुरूष-अतरौलिया प्रथम, महराजगंज द्वितीय, सीनियर महिला बैडमिन्टन(एकल)-रितिका यादव पल्हनी प्रथम, रागिनी पवई द्वितीय, बैडमिन्टन (युगल)-पल्हनी प्रथम, अतरौलिया द्वितीय, जूनियर पुरूष बैडमिन्टन (एकल)-कमर मोहसिन सठियांव प्रथम, शिखर शास्त्री पल्हनी द्वितीय, बैडमिन्टन (युगल)-पल्हनी प्रथम, सठियांव द्वितीय, जूनियर महिला बैडमिन्टन (एकल)-डाली भारती फूलपुर प्रथम, आंचल सिंह महराजगंज द्वितीय, बैडमिन्टन (युगल)-फूलपुर प्रथम, सबजूनियर पुरूष बैडमिन्टन (एकल)-मो0 अहमद सठियांव प्रथम, बैडमिन्टन (युगल)-सठियांव प्रथम, सबजूनियर महिला बैडमिन्टन (एकल)-शालिनी फूलपुर प्रथम, राजश्री वर्मा पल्हनी द्वितीय, बैडमिन्टन युगल-फूलपुर प्रथम, पल्हनी द्वितीय, जूनियर कुश्ती 50 किग्रा0 महिला-सारिका सठियांव प्रथम, प्रियंका चौहान तहबरपुर द्वितीय, 53 किग्रा0-अन्नू यादव सठियांव प्रथम, खुशबू यादव रानीकीसराय द्वितीय, 55किग्रा0-कंचन सठियांव प्रथम, करिश्मा पटेल हरैया द्वितीय, 57 किग्रा0-रिषा चौहान मुहम्मदपुर प्रथम, प्रिया यादव सठियांव द्वितीय रहें।

सुल्तान सिंह जिला युवा कल्याण अधिकारी ने जनपद स्तरीय 03 दिवसीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के विषय में प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त प्रदान कर स्वागत किया तथा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले समस्त खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। निर्णायक मण्डल में अवधेश यादव, अमरजीत यादव, भैयालाल, रामफल, ठाकुर प्रसाद, संजय यादव, करन श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, कमलेश पाण्डेय सचिव भारोत्तोलन द्वारा निर्णायक की भूमिका अदा की गयी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी राजनेति सिंह, भृगुनाथ सिंह, कार्यक्रम प्रभारी अनीश कुमार मौर्य, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रोहित यादव, उमेश कुमार, अनिल कुमार खरवार, भारत शुभम साहू, मुस्ताक, शशिशेखर राय, अखिलेश्वर मौर्य, आस्था सिंह, कनिष्ठ सहायक रणधीर कुमार एवं पी0आर0डी0 के जवान उपस्थित रहें। प्रतियोगिता का संचालन देवेश कुमार मिश्र द्वारा किया गया। स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-18.12.2024——–