TV 20 NEWSll AZAMGARH, राज्य स्तरीय सीनियर समन्वय पुरूष बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन

प्रेस नोट

आजमगढ़ 23 दिसम्बर– राज्य स्तरीय सीनियर समन्वय पुरूष बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन दिनंाक 19 से 22 दिसम्बर, 2024 तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय,मेरठ में किया गया। उक्त प्रतियोगिता में आजमगढ़ मण्डल की टीम ने प्रतिभाग किया तथा प्रत्यूष सिंह ने 85-90 भार श्रेणी में गोल्ड मेडल अजिर्त किया। उक्त प्रतियोगिता मेें श्री जयप्रकाश यादव उप क्रीडाधिकारी, आजमगढ़ ने टीम मैनेजर की भुमिका निभाते हुए बडी उपलब्धि प्राप्त किया। दिनंाक 06 जनवरी, 2025 को बरेली में आयोजित होने वाली सीनियर नेशनल प्रतियोगिता में यूूपी की टीम की तरफ से 85-90 किग्रा भार श्रेणी में प्रतिनिधित्व करेंगे।

 

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-23.12.2024——–