*TV20 NEWS || AZAMGARH : सांसद संजय सिंह ने दिल्ली के विधानसभा चुनाव में यूपी पूर्वांचल के पदाधिकारियों संग मंत्रणा कर बनाई रणनीति*
संवाददाता बजरंगी विश्वकर्मा महराजगंज (आजमगढ़)
आगामी दिनों में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने अपने दिल्ली स्थित कार्यालय पर यूपी के पार्टी पदाधिकारी से उनके योगदान को लेकर गहन विचार विमर्श एवं परिचर्चा किया ।
उक्त जानकारी देते हुए पार्टी के गोपालपुर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी व प्रान्तीय मीडिया प्रभारी इंजीनियर सुनील कुमार यादव ने बताया कि यूपी के प्रान्त अध्यक्ष श्री राजेश यादव जी के नेतृत्व में आजमगढ़ जनपद के जिला अध्यक्ष रविंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष रमेश मौर्य तथा विधानसभा अध्यक्ष हरेंद्र प्रताप आदि पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति में सांसद से मुलाकात कर आगामी दिनों होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में मौजूद पूर्वांचल के अधिकाधिक मतदाताओं को केजरीवाल सरकार की लाभकारी योजनाओं से जोड़ने और दिल्ली प्रदेश में आप की प्रचंड जीत सुनिश्चित कराने के साथ ही उत्तर प्रदेश में पार्टी की मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के मुद्दों को लेकर उक्त पदाधिकारियों से गहन विचार विमर्श किया गया ।