हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में आज दिनांक- 27.12.2024 को आजमगढ़ पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाहियां की गयी हैः-
01.थाना जहानागंज: घर से चोरी गये आभूषण के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार।
पूर्व की घटना-
दिनांक 25.12.2024 को थाना जहानागंज के वादिनी विमला देवी पत्नी स्व0 बलजीत सिंह ग्रा0 टड़वा पो0 शेरपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ नें उपस्थित थाना आकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोरों द्वारा दिनांक 22.12.2024 की रात्रि में वादिनी के मकान के छत की सीढ़ी के रास्ते घर में उतर बक्से व आलमारी का ताला तोड़कर उसमें से 12,000/- रू0 (बारह हजार रूपये), 02 जोड़ी पायल, 01 जोड़ा कान का व लाकेट चुरा ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 628/24 धारा 331(4), 305 BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना उ0नि0 सुधांशू मिश्रा द्वारा की जा रही है ।
गिरफ्तारी का विवरणः-
आज दिनांक 27/12/24 को उ0नि0 सुधांशु मिश्रा मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त 1. चंद्रजीत पुत्र त्रिवेणी यादव निवासी ग्राम टड़वा थाना जहानागंज आजमगढ़ उम्र 40 वर्ष, 2. चंद्रशेखर यादव पुत्र त्रिवेणी यादव निवासी ग्राम टड़वा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ उम्र 45 वर्ष को चोरी गये आभूषण 02 पायल सफेद धातु की व 02 कान में पहनने का आभूषण पीली धातु का व 01 गले में पहनने का आभूषण पीली धातु का व एक चाकू के साथ स्थान भीखमपुर के पास से समय 10.30 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना जहानागंज पर मु0अ0सं0- 629/24 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।
आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0- 628/24 धारा 331(4), 305, 317(2) BNS थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़
2. मु0अ0सं0- 629/24 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़
3. मु0अ0सं0- 102/16 धारा 457/380/411 भादवि थाना जहानागंज आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. चंद्रजीत पुत्र त्रिवेणी यादव निवासी ग्राम टड़वा थाना जहानागंज आजमगढ़ उम्र 40 वर्ष,
2. चंद्रशेखर यादव पुत्र त्रिवेणी यादव निवासी ग्राम टड़वा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ उम्र 45 वर्ष
बरामदगी का विवरण-
01- 02 पायल सफेद धातु की व 02 कान में पहनने का आभूषण पीली धातु का
02- 01 गले में पहनने का आभूषण पीली धातु का व एक चाकू ।