TV20 NEWS||AZAMGARH,थाना- जीयनपुर- पता बदल-बदल कर 04 फर्जी पासपोर्ट बनवाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 26.12.2024 को आवेदक उ0नि0 जाफर खान चौकी प्रभारी लाटघाट थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर प्रा0पत्र दिया गया कि पत्र सं0 पासपोर्ट सेल (सोशल मीडिया एक्ट) 2024 दिनांक 25/11/24 के माध्यम से मीडिया एक्ट यूजर ID यूथ फोर bjp के द्वारा आजमगढ पुलिस के सोशल मीडिया पर शिकायत कर पासपोर्ट धारक प्रभुनाथ यादव पुत्र त्रिलोकी यादव निवासी मोहम्मदपुर कोडरा थाना जीयनपुर आजमगढ की जाँच व क्षेत्र भ्रमण से ज्ञात हुआ कि प्रभुनाथ यादव उपरोक्त अपना 04 पासपोर्ट बनवाया है जिसके पासपोर्ट सं0वी 450129 जारी दिनांक 13/6/1996 जन्म तिथि 1/9/1976 पता मोहम्मदपुर कोडरा पोस्ट डिघवनिया काजी थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ जारी स्थान लखनऊ 2-पासपोर्ट सं0ई-2306352 जारी दिनांक 10/6/2002 जन्म तिथि 1/9/1976 ग्राम चक्की हाजीपुर थाना रौनापार आजमगढ जारी स्थान लखनऊ 3- पासपोर्ट सं0एच 5122388 जारी दिनांक 2/7/2009 जन्म तिथि 2/4/1975 बदला नाम दीनानाथ यादव मझवलिया PS बडहलगंज गोरखपुर जारी स्थान लखनऊ 4-पासपोर्ट सं0 पी-0847832 जारी दिनांक 14/6/2016 जन्म तिथि 1/1/1964 पता ग्राम चुटही थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ जारी स्थान लखनऊ है उक्त प्रकरण की जाँच मेरे द्वारा पूर्व की गयी थी जिसकी जाँच आख्या क्षेत्राधिकारी सगडी को भेजी गयी थी जिसके आधार पर श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आजमगढ महोदय द्वारा उक्त प्रकरण में FIR दर्ज करने हेतु दिनांक 23/12/2024 को आदेशित किया गया है के सम्बन्ध मे दाखिल किये कि दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 569/2024 धारा 420/467/468/471 भादवि व 12(1)B/ 12(3) पास्पोर्ट अधि0 1967 बनाम प्रभुनाथ यादव पुत्र त्रिलोकी यादव निवासी मोहम्मदपुर कोड़रा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 सुभाष तिवारी द्वारा सम्पादित की जा रही है । विवेचना के क्रम मे-
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण–
आज दिनांक 27.12.2024 को उ0नि0 सुभाष तिवारी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त प्रभुनाथ यादव पुत्र त्रिलोकी यादव निवासी मोहम्मदपुर कोड़रा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ को लाटघाट बाजार के पास से समय करीब 11.45 बजे गिरफ्तारी कर पुलिस हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. प्रभुनाथ यादव पुत्र त्रिलोकी यादव निवासी मोहम्मदपुर कोड़रा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 55 वर्ष
पंजीकृत अभियोग-
1-मु0अ0स0 569/2024 धारा 420/467/468/471 भादवि व 12(1)B/ 12(3) पास्पोर्ट अधि0 1967 थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़