TV20 NEWS||AZAMGARH,अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा विभाग की जनपद स्तरीय बैठक आयोजित

आजमगढ़ 27 दिसम्बर– अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री राहुल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जनपद स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति बैठक सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़, सहायक आयुक्त (खाद्य), आजमगढ़ मण्डल, निरीक्षक मॉटिरिंग सेल, आजमगढ़, अपर जिला पंचायती राज अधिकारी, मण्डी सहायक, आजमगढ़, जिला विद्यालय निरीक्षक, निरीक्षक बाट व माप विभाग, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला मत्स्य अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, दुग्ध विकास अधिकारी तथा खाद्य व्यापार मण्डल एवं औषधि संघ के प्रतिनिधि सम्मिलित हुये।
उक्त बैठक में सुशील कुमार मिश्र सहायक आयुक्त (खाद्य)-।। ने अध्यक्ष की अनुमति से बैठक के एजेण्ड़ा बिन्दु पर क्रमवार विभागीय पक्ष को सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने विद्यालयों में एक विशेष प्रशिक्षण आयोजित कर विद्यार्थियों को दूध तथा अन्य खाद्य पदार्थो की प्राथमिक जांच करने की विधि बताई जाये। खाद्य सचल जांच प्रयोगशाला (FSW) का सद्उपयोग करते हुए प्रचार-प्रसार के माध्यम से अधिकाधिक उपयोग किया जाय। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने जोर दिया कि शिक्षा विभाग के सहयोग से विद्यार्थियों को जागरूक करने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाय। विभाग की ओर से मुख्य खाद्य सुरक्षा श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि fssai नई दिल्ली द्वारा जनपद के समस्त फेरी एवं रेहड़ी व्यवसायियों का नवीन पंजीकरण एवं पंजीकरण का नवीनीकरण निःशुल्क किया जा रहा है।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) महोदय, आजमगढ़ ने खाद्य सुरक्षा विभाग को सरकारी/गैर सरकारी समस्त प्रतिष्ठानों व शराब के संचालित प्रतिष्ठानों को खाद्य पंजीकरण/अनुज्ञप्ति आच्छादित करने व खाद्य पंजीकरण/अनुज्ञप्ति की संख्या में वृद्धि करने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा जेल/अस्पताल/अन्य सरकारी संस्थानों में संचालित खाद्य प्रतिष्ठानों के नियमित निरीक्षण व नमूना संग्रह हेतु निर्देशित किया गया बडे प्रतिष्ठानों/विनिर्माण इकाईया के सम्बन्ध में कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। सहायक आयुक्त (खाद्य), आजमगढ़ मण्डल, आजमगढ़ श्री श्रवण कुमार मिश्र ने समिति के सदस्यों को बताया कि आजमगढ़ मण्डल में सिन्थेटिक दूध का कोई भी प्रकरण प्रकाश में नहीं आया तथा विभाग द्वारा दूध एवं दूध से निर्मित खाद्य पदार्थो पर विभाग की विशेष नजर रखी जा रही है। आयुक्त महोदय, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ एवं जिलाधिकारी महोदय, आजमगढ़ के द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) महोदय द्वारा जनपद में संचालित होटल/रेस्टोरन्ट/ढाबो के सघन निरीक्षण करने साफ-सफाई सुनिश्चित कराने तथा कार्यरत कार्मिकों की व्यक्तिगत स्वच्छता (हेड कैप, हैण्ड ग्लब्स, एप्रन के प्रयोग) रखने व प्रतिष्ठान पर खाद्य अनुज्ञप्ति/पंजीकरण उचित स्थान पर प्रदर्शित करने तथा सी0सी0टी0वी0 कैमरों के प्रयोग हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
औषधि निरीक्षक, आजमगढ़ श्रीमती सीमा वर्मा द्वारा बताया गया कि औषधि निर्माण इकाईयों का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार हेतु दिशा निर्देश दिया तथा नशीली औषधियों के दुरूपयोग के रोकथाम हेतु विभाग द्वारा सघन निगरानी रखी जा रही है तथा उसके विक्रय एवं अनिधिकृत प्रयोग रोकने के लिए प्रवर्तन कार्यवाही के रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी, इस सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करने का औषधि निरीक्षक को निर्देश दिया गया।
उक्त बैठक में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण श्री रजनीश कुमार, श्री गोविन्द यादव, श्री संजय कुमार तिवारी, श्री सुचित प्रसाद, श्री लालमणि यादव, श्री शीत कुमार सिंह, श्री अमर नाथ, श्रीमती बेबी सोनम सम्मिलित रहें।