TV20 NEWS||BHADOHI: भदोही पुलिस की तत्परता से गुम हुई 03 वर्षीय बच्ची कुछ ही घंटे में सकुशल बरामद

भदोही पुलिस की तत्परता से गुम हुई 03 वर्षीय बच्ची कुछ ही घंटे में सकुशल बरामद
◆ घर के बाहर खेलने के दौरान गुम हुई बच्ची को सकुशल ढूंढकर परिजनों को किया गया सुपुर्द
◆परिजनों द्वारा किया गया भदोही पुलिस का हृदय से धन्यवाद

आज दिनांक-27.12.2024 को अपरान्ह पीड़ित मो0 आशीफ पुत्र स्व0 मुस्तफा निवासी ग्राम मामदेवपुर कॉलोनी थाना व जनपद भदोही द्वारा थाना भदोही पर सूचना दिया गया कि कल दिनांक 26.12.2024 को दोपहर 15:00 बजे उनकी 03 वर्षीय पुत्री घर के बाहर खेल रही थी जो खेलने के बाद घर वापस नहीं आई। घर के अगल-बगल व अपने रिश्तेदारों में काफी खोजबीन करने के बाद भी नहीं मिली। उक्त सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्समय ही सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुए रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से बच्ची की तलाश करते हुए अथक प्रयास कर गुम हुए बच्ची को कुछ ही घंटे में सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा भदोही पुलिस के मानवतापूर्ण कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए हृदय से धन्यवाद किया गया।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot