आज 10 जून को उत्तर प्रदेश कांग्रेश पिछड़ा वर्ग विभाग की ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई! बैठक में सम्माननीय श्री ताम्रध्वज साहू जी( राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गृह मंत्री सरकार छत्तीसगढ़) की अध्यक्षता में संपन्न हुई! बैठक में माननीय श्री अनिल सैनी जी( राष्ट्रीय संयोजक उत्तर प्रदेश प्रभारी) पूर्व सांसद माननीय श्री बृजलाल खाबरी जी एवं प्रभारी पूर्वी जोन तथा पीसीसी सदस्य राम गणेश प्रजापति मुख्य रूप से उपस्थित रहे! बैठक में सम्मिलित प्रीतम चौधरी प्रभारी पश्चिमी जोन अमर सिंह जांगिड़ प्रभारी बुंदेलखंड विशाल राजपूत मीडिया प्रभारी मंडल प्रभारी मकसूद अंसारी नरेंद्र सिंह चंचल राम लखन वर्मा संदीप चौधरी नंदलाल चौहान सुनील कुमार हनुमंत विश्वकर्मा राजेश यादव राजकुमार मोरिया सुभाष यादव धर्मेंद्र निषाद आनंद सेठ आदि उपस्थित रहे! अंत में सम्माननीय गृह मंत्री जी से इसको रोना महामारी संकट से निजात के बारे में विस्तार से चर्चा की गई! साथ ही साथ इस महामारी से निजात के बाद उत्तर प्रदेश में सभी मंडलों में बड़ा कार्यक्रम पर भी अपना अपना विचार दिए!