आजमगढ़ : ऐसे कृषक जी इस योजना का 3 वर्ष तक लाभ नहीं लिया हो वो यहाँ संपर्क कर उठायें लाभ

आजमगढ़ 10 जून– जिला उद्यान अधिकारी बालकृष्ण वर्मा ने बताया कि राज्य सेक्टर औद्यानिक विकास योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति कृषकों हेतु स्वरोजगार सृजन एंव आर्थिक उन्नयन हेतु वर्ष 2020-21 में कार्यक्रम निर्धारित है, जिसके अन्तर्गत संकर कद्दुवर्गीय सब्जियों (नेनुआ, लौकी, करैला, खीरा) का लक्ष्य 2.0 हे0, मसाला मिर्च 2.0 हे0, संकर शिमला मिर्च 1.5 हे0, संकर धनिया 1.5 हे0, लहसुन 1.0 हे0 तथा गंेदा फूल की खेती का 1.0 हे0 लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें खरीफ मौसम में कद्दुवर्गीय सब्जी व मसाला मिर्च की 1-1 हे0 खेती करायी जायेगी एवं जायद मौसम में 1-1 हे0 का लक्ष्य रखा गया है। रबी मौसम में संकर शिमला मिर्च, लहसुन, धनिया तथा गेंदा पुष्प का कार्यक्रम कराया जायेगा। मसाला व गेंदा पुष्प की खेती पर इकाई लागत का 90 प्रतिशत तथा सब्जियों की खेती के अन्तर्गत 75 प्रतिशत का अनुदान देय है।
उन्होने बताया कि योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु इच्छुक कृषक जिनके पास सिंचाई साधन हो एवं विगत 3 वर्षाें तक योजना का लाभ नही लिया हो, up.agriculture.com पर आनलाइन पंजीयन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं तथा हार्ड कापी आवेदन के साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छाया प्रति जिसमें नाम, पता, खाता नं0 तथा आईएफएससी कोड अंकित हो, खतौनी एवं दो फोटो कार्यालय में कार्यदिवस पर जमा कर सकते हैं। उन्होने बताया कि योजना का लाभ प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर ही मिलेगा।
इसी के साथ ही उन्होने बताया कि up.agriculture.com पर आनलाइन पंजीकृत अनुसूचित जाति के कृषक कृषि विभाग के अन्तर्गत पंजीकृत बीज विक्रय केन्द्र से ही बीज खरीदें व निवेश (उर्वरक, जैव, कीट रोगनाशक दवा) का बिल जिला उद्यान कार्यालय में जमा करें, उसके पश्चात डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी के खाते में धनराशि भेजी जायेगी। विशेष जानकारी के लिए मो0नं0 9450311639 पर सम्पर्क कर सकते हैं।