TV20 NEWS|| BHADOHI,राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत काशी नरेश महाविद्यालय के छात्रों ने पुलिस कार्यालय का किया भ्रमण
भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत “छात्र-पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम” द्वितीय चरण प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 13.01.2025 को काशी नरेश स्नाकोत्तर महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का भ्रमण किया गया।
श्री अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक भदोही, डॉ0 तेजवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक भदोही व सुश्री साम्भवी त्रिपाठी, पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु) द्वारा छात्रों को पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में पुलिसकर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों व पुलिस की कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से जानकारी दी गई।