थाना – अहरौलाः चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार ।
घटना का पूर्व का विवरण-
दिनांक 13/01/2025 को वादी मुकदमा अशोक कुमार पुत्र रामदवर निवासी ग्राम सकतपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ ने थाना अहरौला पर लिखित तहरीर दी कि अज्ञात चोरो द्वारा वादी की मो0सा0 सी0डी0 डिलक्स वाहन संख्या UP50BP xxxx जो फुलवरिया बाजार से चुरा ले गया, के सम्बन्ध मे थाना अहरौला पर मु0अ0सं0 019/25 धारा 303(2) बनाम 1. अज्ञात चोर बतफ्तीशी उ0नि0 श्रीप्रकाश मिश्रा के पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तारी का विवरण-
दिनाकं 13.01.2025 को थाना प्रभारी धर्मेन्द्र शर्मा मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त 1. विजय लाल यादव पुत्र रामनवल यादव निवासी ग्राम जैतपुर थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब 35 वर्ष, 2. अजीत यादव पुत्र मुलायम यादव निवासी पलथी थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 27 वर्ष को चोरी गये एक मोटरसाइकिल के साथ चादनी चौक से अतरौलिया भोगइचा जेठू सिंह स्मृति के पास से समय करीब 20.00 बजे पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।