*TV 20 NEWS ll BALLIA: बलिया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 3 गोतस्करों को गिरफ्तार किया , गोवंशीय पशु और एक स्कार्पियो वाहन के साथ 3 गोतस्कर पकड़े गए*
प्रेस नोट जनपद-बलिया
दिनांक-14.01.2025
सर्विलांस सेल बलिया, थाना फेफना व थाना नरही की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 03 नफर अभियुक्त/गोतस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 09 राशि गोवंशीय पशु (06 राशि साड़ व 03 राशि गाय) एक अदद वाहन स्कार्पियों रंग काला रजि0 नं0 UP12AB 2200 बरामद ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जो रहे अभियान व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कृपाशंकर व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर श्री श्यामकान्त महोदय के पर्यवेक्षण में थाना फेफना, सर्विलांस सेल, थाना नरही की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 03 गोतस्कर गिरफ्तार, 01 स्कार्पियों सहित 09 राशि गोवंश बरामद ।
घटना का विवरण-
दिनांक 13.01.2025 को प्र0नि0 फेफना बृजमोहन सरोज मय फोर्स द्वारा फेफना चौराहे पर संदिग्ध वाहनो व व्यक्तियों की चेकिंग कि जा रही थी कि प्र0नि0 नरही श्री सुनील चन्द्र तिवारी द्वारा जरिए दूरभाष सूचना दी गयी कि एक काले रंग की स्कार्पियो व एक बोलेरो पिकप व एक टाटा मैजिक जिसमे गोवंश लदे हुये हैं जिनको थाना नरही गेट पर रोकने का प्रयास किया गया तो स्कार्पियो चालक व पिकप एंव मैजिक के चालक द्वारा वाहनो को तेजी से पीछे मोडकर फेफना की तरफ जा रहे हैं उपरोक्त तीनो गाडियो का पीछा मेरे द्वारा किया जा रहा है, धुंध होने के कारण तीनो गाडियां आंख से ओझल हो गयी हैं । इस सूचना पर फेफना प्र0नि0 बृजमोहन सरोज मय फोर्स द्वारा फेफना चौराहा पर बैरियर लगाकर रास्ते को अवरुद्ध कर चेकिंग की जाने लगी कि कुछ समय बाद प्रभारी निरीक्षक नरही श्री सुनील चन्द तिवारी मय फोर्स के फेफना चौराहे पर आ गये उसी समय सर्विलांस सेल के प्रभारी निरीक्षक श्री विश्वनाथ यादव मय फोर्स के फेफना चौराहे पर आये सभी लोग उक्त गाडियो के बारे में आपस में बातचीत कर रहे थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली आप लोगो द्वारा जिन गाडियो का पीछा एंव चेकिंग किया जा रहा है वह तीनो गाडियां ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से करीब 20-25 कदम पहले कच्चे रास्ते से होते हुये रेलवे पुल के उस पार ग्राम एकौनी में पिकप व मैजिक गाडियो पर लदे गोवंश पशुओ को उतार रहे है अगर जल्दी किया जाय तो पकडे जा सकते हैं । इस सूचना पर पुलिस टीम तत्काल ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के आगे दाहिने तरफ रेलवे पुल की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते से होते हुये रेलवे पुल के नीचे पहुंचे तथा अपने वाहनों को रेलवे पुल के पास छोडकर झुरमुट व झाडियो की आड लेते हुये अपने आप को छिपते छिपाते सिखलाये गये तरीके से उक्त गाडियो के करीब 20-25 कदम पहले पहुंचे ही थे कि पुलिस टीम को देखकर स्कार्पियो वाहन मे सवार चार व्यक्ति उतरकर भागने लगे तथा चिल्लाये कि भागो भागो हम लोगो को पुलिस ने घेर लिया है भागते हुये व्यक्ति में से एक व्यक्ति द्वारा हम पुलिस वालो पर जान मारने की नियत से आग्नेयास्त्र से फायर किया गया जिसका फायदा उठाकर गोवंश पशुओं को उतार रहे पिकप व मैजिक के चालक व उनका सहयोगी तथा फायर करने वाला व्यक्ति पिकअप व मैजिक लेकर भागने मे सफल हो गये तथा स्कार्पियो मे से भाग रहे अन्य तीन व्यक्तियो को करीब 50 मीटर जाते जाते दौडाकर पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया जिनके नाम क्रमशः 1. बदरुद्दीन उर्फ एटम पुत्र मुंशी नट निवासी ग्राम मानपुर थाना चितबडागांव जनपद बलिया अभियुक्त 2. शमीम उर्फ सलाहू पुत्र बदरुद्दीन उर्फ एटम नट निवासी ग्राम मानपुर थाना चितबडागांव जनपद बलिया अभियुक्त 3. गोलू राजभर पुत्र अच्छे लाल राजभर निवासी नगवागाई थाना चितबडागांव जनपद बलिया है । तीनों को मौके पर दिनांक 13.01.25 को समय करीब 15.30 बजे गिरफ्तार किया गया। तथा मौके पर ही स्कार्पियों वाहन नं0 UP12AB 2200 व 09 राशि गोवंश को बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 08/25 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 व 109 BNS बनाम बदरुद्दीन उर्फ एटम पुत्र मुंशी नट निवासी ग्राम मानपुर थाना चितबडागांव जनपद बलिया आदि 08 नफर के पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए चालान माननीय न्यायालय किया गया ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0- 08/25 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 व 109 BNS थाना फेफना, बलिया
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. बदरुद्दीन उर्फ एटम पुत्र मुंशी नट निवासी ग्राम मानपुर थाना चितबडागांव जनपद बलिया
2. शमीम उर्फ सलाहू पुत्र बदरुद्दीन उर्फ एटम नट निवासी ग्राम मानपुर थाना चितबडागांव जनपद बलिया
3. गोलू राजभर पुत्र अच्छे लाल राजभर निवासी नगवागाई थाना चितबडागांव जनपद बलिया
बरामदगी-
1. 09 राशि गोवंशीय पशु (06 राशि साड़ व 03 राशि राय)
2. एक अदद वाहन स्कार्पियों रंग काला रजि0 नं0 UP12AB 2200
गिरफ्तार/बरामद करने वाली टीम-
1. प्र0नि0 श्री बृजमोहन सरोज, थाना फेफना जनपद बलिया
2. प्र0नि0 श्री सुनील चन्द्र तिवारी, थाना नरही जनपद बलिया
3. प्र0नि0 श्री विश्वनाथ यादव, सर्विलांस सेल जनपद बलिया
4. उ0नि0 श्री रामअचल यादव, थाना फेफना जनपद बलिया
5. हे0का0 रोहित कुमार यादव, सर्विलांस सेल बलिया
6. का0 विकास सिंह, सर्विलांस सेल बलिया
7. का0 विनोद रघुवंशी, सर्विलांस सेल बलिया
8. का0 अर्जुन यादव , सर्विलांस सेल बलिया
9. का0 इन्द्र कुमार वर्मा, थाना फेफना जनपद बलिया
10. का0 मिथिलेश, थाना नरही जनपद बलिया
सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस