*TV 20 NEWS ll BALLIA: श्री आशिष अग्रवाल के खाते से धोखाधड़ी कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाले गये 53000.00 रूपये को साइबर थाना बलिया द्वारा उनके खाते में वापस कराया गया*
प्रेस नोट
थाना साइबर क्राइम बलिया ।
दिनांक-14.01.2025
श्री आशिष अग्रवाल के खाते से धोखाधड़ी कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाले गये 53000.00 रूपये को दिनाँक-14.01.2025 को साइबर थाना बलिया द्वारा उनके खाते में वापस कराया गया।
संक्षिप्त विवरणः-
दिनाँक-26.10.2024 को वादी मुकदमा श्री आशिष अग्रवाल पुत्र श्री सत्यनारायण अग्रवाल निवासी शहीद पार्क चौक थाना कोतवाली जनपद बलिया द्वारा थाना साइबर क्राइम कार्यालय आकर एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि वादी मुकदमा के बैंक आफ बड़ौदा के खाते से दिनाँक-15.10.2024 से 21.10.2024 तक को कुल-143000.00/- रूपये (शब्दो में-एक लाख तिरालिस हजार रूपये मात्र) इन्वेस्टमेंट के नाम पर फर्जी तरीके से धोखा देकर स्थानान्तरण किया गया है । इस तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-13/2025 धारा-66(डी) आई.टी. एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक व नोडल साइबर क्राइम थाना बलिया के निर्देशन मे थाना साइबर क्राइम बलिया द्वारा तत्काल शिकायत को संज्ञान मे लेते हुए त्वरित विधिक कार्यवाही की गयी, जिसके फलस्वरूप दिनाँक-14.01.2025 को शिकायतकर्ता श्री आशिष अग्रवाल के बैंक आफ बड़ौदा के खाते में मा0 न्यायालय के आदेश के क्रम में धोखाधड़ी की धनराशि कुल-53000.00/- रूपये (शब्दों में-तिरपन हजार रूपये मात्र) को वापस कराया गया तथा शेष धनराशि को वापस कराने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है । शिकायतकर्ता श्री आशिष अग्रवाल द्वारा बलिया पुलिस तथा थाना साइबर क्राइम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया ।
पुलिस टीम थाना साइबर क्राइम जनपद बलियाः-
1- निरीक्षक श्री नदीम अहमद फरीदी (प्रभारी थाना साइबर क्राइम बलिया)
2- मु0आ0 मो0 जफर (थाना साइबर क्राइम बलिया)
3- आरक्षी अमरनाथ मिश्र (साइबर सेल बलिया)
4- आरक्षी अमर बहादुर यादव (थाना साइबर क्राइम बलिया)
5- आरक्षी कुलदीप दूबे (थाना साइबर क्राइम बलिया)
6- आरक्षी शनि यादव (थाना साइबर क्राइम बलिया)
7- म0 आरक्षी काजल शुक्ला (साइबर सेल बलिया)
सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस ।