TV20 NEWS||BALLIA: मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत बलिया पुलिस द्वारा छात्राओं/बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान-

मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत बलिया पुलिस द्वारा छात्राओं/बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान-

थाना बांसडीह की मिशन शक्ति पुलिस टीम के द्वारा बालिका इंटर कालेज व किड्स कैरियर स्कूल में जाकर छात्राओं/बालिकाओं को किया गया जागरुक ।

कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के अंतर्गत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह महोदय के निर्देशन में आज दिनांक-22.01.2025 को जनपद के थाना बांसडीह की मिशन शक्ति पुलिस टीम के म.उ.नि. सोनम राव महिला म.हे.का. शीला देवी द्वारा बालिका इंटर कालेज व किड्स कैरियर स्कूल में जाकर छात्राओँ/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही चौपाल का आयोजन कर बालिकाओं को कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण के तहत महिला सुरक्षा व आत्मरक्षार्थ संबंधी जानकारी दी गई और शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बर, जैसे- 1090, 112, 1076, 1098, 108 की विस्तृत जानकारी देते हुए संकट के समय इनके प्रयोग हेतु बताया गया। साथ ही साइबर अपराधों के संबंध में अवगत कराते हुए इससे बचने और सतर्क रहने हेतु 1930 हेल्प लाइन नंबर का उपयोग करने के संबंध में जानकारी दी गई। सरकार द्वारा महिलाओं से संबंधित संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी देकर व पम्पलेट वितरित उन्हें जागरूक किया गया।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot