हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में आज दिनांक- 27.01.2025 को आजमगढ़ पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाहियां की गयी है-
01.थाना- मेंहनगरः किशोरी के साथ छेड़खानी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण (संक्षेप में)-
दिनांक 21.01.25 को वादिनी द्वारा सूचना दिया गया कि दिनांक 20/01/25 को सायं 3 बजे बड़ी बहन के बुलाने पर उसके इण्टर कालेज जयनगर समय से पहले पहुँच गयी अन्दर पढ़ायी चल रही थी, 02 बाल अपचारी द्वारा स्कूल के पीछे पुराने हास्पिटल मे ले जाकर छेड़खानी की गयी, शोर करने पर उपरोक्त लोग भाग गया तथा मेरा वीडियो वायरल कर दिये मेरी उम्र 14 वर्ष है। जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 31/2025 धारा 74 BNS & 7/8 POCSO ACT & 67a I.T. ACT थाना मेंहनगर आजमगढ़ बनाम 02 नामजद बाल अपचारी व अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
पुलिस अभिरक्षा का विवरण-
दिनांक 27.01.25 को निरीक्षक अनुराग कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 01 बाल अपचारी को समय 13.00 बजे बाल अपचारी के घर से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।