TV 20 NEWS ll BALLIA:अपर पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा सनबीम स्कूल में किया गया साइबर जागरूकता कार्यक्रम ।
अपर पुलिस अधीक्षक (द0) बलिया द्वारा सनबीम स्कूल में किया गया साइबर जागरूकता कार्यक्रम ।
छात्र / छात्राओं को साइबर सुरक्षा के संबंध में किया गया जागरूक, दिये गये टिप्स ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी महोदय श्री कृपा शंकर के कुशल पर्यवेक्षण में साइबर जागरुकता के दृष्टिगत साइबर अपराध की घटनाओं की रोकथाम के लिए जनपद बलिया पुलिस के प्रभारी निरीक्षक श्री नदीम अहमद फरीदी मय टीम द्वारा सनबीम स्कूल अगरसंडा, बलिया मे जाकर विद्यालय के अध्यापकगण, छात्र / छात्राओं को साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया गया।
आज दिनांक 28.01.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के द्वारा सनबीम स्कूल अगरसंडा, बलिया में पुलिस की पाठशाला अभियान के तहत छात्र/छात्राओँ को साइबर क्राइम के बारे में जागरुक किया गया । इसी क्रम में साइबर थाना बलिया के प्र0नि0 श्री नदीम अहमद फरीदी मय टीम द्वारा साइबर अपराध एवं साइबर अपराध की रोकथाम, महिला संबंधी साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी गयी तथा साइबर अपराध क्या है, साइबर अपराध के प्रकार, तथा उनसे कैसे बचा जाये उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा का0 अमर बहादुर यादव द्वारा UPI, VOILET, इण्टरनेट बैंकिंग, साइबर अपराध के संबंध में NCRB/साइबर क्राइम पोर्टल की वेबसाईट www.cybercrime.gov.in के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी व साइबर अपराध के हेल्प लाईन नं0-1930 के बारे में भी जानकारी दी गयी, जिसमें प्रमुख रूप से फेसबुक , व्हाट्सएप , सोशल साइट्स, गूगल सर्च के सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा साइबर अपराध से बचाव हेतु क्या करें/क्या न करें से सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश का पम्पलेट वितरित किया गया ।
थाना AHT प्रभारी निरीक्षक संतोष यादव द्वारा अखिल भारतीय बाल बचाव एवं पुनर्वास किशोर श्रम उन्मूलन अभियान के अंतर्गत बाल श्रम उन्मूलन, अनैतिक देह व्यापार, मानव तस्करी व नशा मुक्ति जनजागरुकता अभियान के संबंध में जागरूक करते हुए टोल फ्री नं0 1090/ 112 /181/ 1076/ 1098/ 102/108 के बारे में जागरूक किया गया ।