TV 20 NEWS ll BALLIA: थाना बांसडीह जनपद बलिया पुलिस द्वारा 03 गुमशुदा नाबालिक बच्चियों को सकुशल बरामद कर परिजनों को किया गया सुपुर्द
थाना बांसडीह जनपद बलिया पुलिस द्वारा 03 गुमशुदा नाबालिक बच्चियों को सकुशल बरामद कर परिजनों को किया गया सुपुर्द ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण में व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी बांसडीह श्री मो0 उस्मान के नेतृत्व में बांसडीह पुलिस टीम को मिली सफलता।
उल्लेखनीय है कि-
दिनांक 25.01.2025 को वादी द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि आज दिनांक 25.01.2025 समय 10 बजे दिन में हमारी नातिनी व पड़ोस की अन्य दो लड़कियों के साथ 10 बजे सुबह बैग लेकर पढ़ने के लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय केवरा के लिए निकली, लेकिन तीनो लड़की घर पर नही आयी । जिसके सम्बन्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 11/25 धारा 137(2) BNS पंजीकृत करते हुये थाना स्थानीय से उक्त तीनो लड़कियों को बरामद करने हेतु टीमें लगा दी गयी थी ।
इसी क्रम में इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया, ह्वाट्सएप ग्रुप व अन्य उपकरणों की मदद से उक्त लड़कियों को लखनऊ से बरामद किया गया, पूछताछ पर लड़की द्वारा बताया गया कि उसकी मां द्वारा डाटा गया था जिसके कारण नाराज होकर अपने साथ स्कूल जाने वाली 02 और लड़कियों को अपने मौसी के घर जाने की बात कहकर रेलवे स्टेशन बलिया से ट्रेन द्वारा लखनऊ चली गयी उक्त तीनों बच्चियों का डाक्टरी परीक्षण , बयान अन्तर्गत धारा 180 बीएनएसएस व 183 बीएनएसएस से उपरोक्त गुमशुदा बच्चियों के साथ कोई अपराध नहीं होना पाया गया तथा बरामद पीड़िता को बाद सीडब्ल्यूसी के समक्ष समक्ष प्रस्तुत करने के उपरांत उसके परिजन को सुपुर्द किया गया ।
पंजीकृत मुकदमा-
1. मु0अ0सं0 11/25 धारा 137(2) BNS थाना बांसडीह जनपद बलिया।
बरामद करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक बांसडीह श्री संजय सिंह थाना बांसडीह जनपद बालिया।
2. उ0नि0 श्री आदित्य कुमार थाना बांसडीह जनपद बालिया।
3. म0उ0नि0 सोनम राव थाना बांसडीह जनपद बालिया।
4. आ0 संजीत यादव थाना बांसडीह जनपद बालिया।
5. म0आ0 प्रीति सिंह थाना बांसडीह जनपद बालिया।