TV 20 NEWS|| CHANDAULI: बबुरी पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी पर कसा शिकंजा

थाना बबुरी पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मीनी ट्रक से वाहन 302 पेटी में कुल 2664.6 ली0 अवैध अंग्रेजी शराब की बरामदगी के साथ 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
बरामद 302 पेटी में कुल 2664.6 ली0 अवैध अंग्रेजी शराब की (अनुमानित कीमत 16 लाख रुपये)

चन्दौली- पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण व मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पी.डी.डी.यू. नगर आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी थाना बबुरी के नेतृत्व में थाना बबुरी पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना कि एक मीनी ट्रक वाहन संख्या UP14KT1146 पर अबैध शराब परिवहन के सम्बन्ध में मद्य निषेध यूनिट विभाग पटना से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना बबुरी टीम द्वारा सघन चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UP14KT1146 मीनी ट्रक को रोक कर चेक करने पर चालक 1. दिलीप केसने पुत्र मुकुन्द केसने निवासी खेडा पत्ती हनुमान मन्दिर तीन पुलिया थाना सिटी कोतवाली जिला खण्डवा मध्य प्रदेश उम्र 35 वर्ष तथा 2. गुलजार खान पुत्र बरकत अली निवासी 678 कटेहरा दरियाबाद थाना अतरसुईया जनपद प्रयागराज उ0प्र0 उम्र 25 वर्ष के रुप में हुई। तथा उनकें कब्जें से कुल 302 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 05/25 धारा 60/63 आबकारी अधि0 व धारा 319/338/339/340 बी0एन0एस0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस कार्यवाही-
आज दिनांक 29.01.2025 को उ0नि0 मधुसुदन राय मय हमराह क्षेत्र मे भ्रमण रात्रि गस्त चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन मे लेवा तिराहे पर मौजूद थे कि प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी द्वारा अवगत कराया गया कि एक मीनी ट्रक वाहन संख्या UP14KT1146 पर अवैध शराब परिवहन के सम्बन्ध में मद्य निषेध यूनिट विभाग पटना से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा बबुरी चकिया मार्ग चन्द्रप्रभा नदी पुलिया पर मुगलसराय के तरफ आने वाली वाहनों का सघन चेकिंग कराया जाने लगा तभी वाहन संख्या UP 14KT1146 मीनी ट्रक तेज गति से मुगलसराय की तरफ से आती दिखाई दिया तो हम पुलिस बल द्वारा उक्त वाहन को दूर से ही रुकने का इशारा किया गया तो वाहल चालक तेज गति वाहन को लेकर भागना चाहा परन्तु पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर पुल से कुछ दूरी पर चकिया कि तरफ रोक लिया गया एवं चालक व उसके बगल की सीट पर बैठा व्यक्ति की पहचान चालक 1. दिलीप केसने पुत्र मुकुन्द केसने निवासी खेडा पत्ती हनुमान मन्दिर तीन पुलिया थाना सिटी कोतवाली जिला खण्डवा मध्य प्रदेश उम्र 35 वर्ष 2. गुलजार खान पुत्र बरकत अली निवासी 678 कटेहरा दरियाबाद थाना अतरसुईया जनपद प्रयागराज उ0प्र0 उम्र 25 वर्ष के रुप में हुई। दोनो से वाहन मे लदे सामान के सम्बन्ध मे पूछने पर बताया गया कि वाहन मे आयल फिल्टर जम्मू कश्मीर से लदा है जो झारखण्ड जाएगा दोनो व्यक्तियों को वाहन के उपर भूरे रंग कि प्लास्टिक कि त्रिपाल को हटाने तथा वाहन मे लदे हुए सामान को चेक कराने हेतु कहा गया तथा दोनो को साथ लेकर प्लास्टिक कि त्रिपाल हटवाया गया जिसके अन्दर एक रिफरीजेरेटर तरह का केंबिन तैयार दिखाई पड़ा केबिन का दरवाजा खोलवाकर देखा गया तो अन्दर कार्टून मे लदा सामान पाया गया जिनसे एक पेटी अन्दर से निकलवाकर खोलकर देखा गया तो कार्टून मे शराब की बोतले पायी गयी तथा पूरी केविन शराब की पेटियों से भरी हुई है। मीनी ट्रक के केविन को खोलकर लदा सामान को केविन से बाहर निकालकर गिनती की गयी तो 1.32 पेटी इम्पीरियल ब्लु एक पेटी मे 12 बोतल प्रति बोतल 750 ML , 2. 49 पेटी मैक डावल्ड ब्राण्ड प्रति पेटी 12 अदद बोतल प्रत्येक बोतल मे 750 ML, 3.इम्पिरियल ब्लू 75 पेटी प्रतिपेटी 24 अदद बोतल प्रति बोतल 375 ML पायी गयी, 4. क्वाटर इम्पिरियल ब्लु 140 पेटी प्रति पेटी 48 बोतल प्रति बोतल 180 ML व 5.मैक डावल्ड क्वाटर 6 पेटी प्रति पेटी 48 बोतल प्रति बोतल 180 ML बरामद शराब बरामद कर अभियुक्तों को किया गया गिररफ्तार। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्त से भागने का कारण पूछने पर पकडे गये व्यक्तियों ने बताया हमारे ट्रक में अवैध शराब है जो हम लोग जम्मू से खरीद कर झारखण्ड ले जा रहे थे पुलिस को धोखा देने हेतु गाडी के अन्दर पुलिस/चेकिंग से बचने के लिये रेफरीजेरेटर मॉडल केबिन बना दिये थे तथा फर्जी बिल्टी बनवा लिये थे, बिल्टी मांगने पर बिल्टी दिखाते हुए बताया कि यह बिल्टी भी फर्जी है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1.दिलीप केसने पुत्र मुकुन्द केसने निवासी खेडा पत्ती हनुमान मन्दिर तीन पुलिया थाना सिटी कोतवाली जिला खण्डवा मध्य प्रदेश उम्र 35 वर्ष
2.गुलजार खान पुत्र बरकत अली निवासी 678 कटेहरा दरियाबाद थाना अतरसुईया जनपद प्रयागराज उ0प्र0 उम्र 25 वर्ष

पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 05/25 धारा 60/63 आबकारी अधि0 व धारा 319/338/339/340 बी0एन0एस0 थाना बबुरी जनपद चन्दौली

अभियुक्त गुलजार खान का आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0सं0 05/25 धारा 60/63 आबकारी अधि0 व धारा 319/338/339/340 बी0एन0एस0 थाना बबुरी जनपद चन्दौली
2-मु0अ0सं0 150/2020 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज

बरामदगी विवरण-
1.एक मीनी ट्रक टाटा कम्पनी
2.जाली व कूटरचित बिल्टी के कागजात तीन प्रति
3.32 पेटी इम्पीरियल ब्लु एक पेटी मे 12 बोतल प्रति बोतल 750 ML ,
4.49 पेटी मैक डावल्ड ब्राण्ड प्रति पेटी 12 अदद बोतल प्रत्येक बोतल मे 750 ML
5.इम्पिरियल ब्लू 75 पेटी प्रतिपेटी 24 अदद बोतल प्रति बोतल 375 ML पायी गयी
6.क्वाटर इम्पिरियल ब्लु 140 पेटी प्रति पेटी 48 बोतल प्रति बोतल 180 ML
7.मैक डावल्ड क्वाटर 6 पेटी प्रति पेटी 48 बोतल प्रति बोतल 180 ML
कुल 302 पेटी (2664.6)ली0 अवैध अंग्रेजी शराब

गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1. प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी थाना बबुरी जनपद चन्दौली
2. उ0नि0 मधुसुदन राय थाना बबुरी जनपद चन्दौली
3. उ0नि0 गुलाम हुसैन थाना बबुरी जनपद चन्दौली
4. हे0का0 योगेश दुबे थाना बबुरी जनपद चन्दौली
5. हे0का0 अशोक यादव थाना बबुरी जनपद चन्दौली
6. हे0का0 शिव प्रकाश मौर्या थाना बबुरी जनपद चन्दौली
7. का0 प्रेमं चन्द दुबे थाना बबुरी जनपद चन्दौली