TV 20 NEWS ||AZAMGARH, आजमगढ़ में गांधी जी की मूर्ति की सफाई और माल्यार्पण, हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ने दी श्रद्धांजलि

आजमगढ़ 30जनवरी ,महात्मा गांधी जी की शहादत दिवस पर आज भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं रैदोपुर तिराहे पर स्थापित गांधी जी की मूर्ति की साफ सफाई करके माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया ,
इस अवसर पर उपस्थित हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ने कहा कि गांधी जी के त्याग, तपस्या स्वदेशी सोच और सत्य ,अहिंसा से सीख लेने की जरूरत है,गांधी जी गीता की पुस्तक सदैव साथ रखते ,जिसका संकेत है कि अन्याय के विरुद्ध अगर अहिंसा से कम न चले तो ,न्याय के लिए महाभारत युद्ध होना चाहिए ,आज उनके पुण्य तिथि पर हम लोग उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सभी से अनुरोध कर रहे हैं कि गांधी को एक बार जरूर पढ़ें,, आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक जयसवाल,रविप्रकाश, सुनील वर्मा ,जावेद अंसारी ,हिमांशु सिंह,अमन ,ओमप्रकाश , प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे,

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot