श्री अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक भदोही के नेतृत्व में जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी (DDC) द्वारा जनपद के विभिन्न थानों पर अवैध मादक पदार्थ बरामदगी के संबंध में पंजीकृत कुल-38 अभियोगों से सम्बंधित माल का कराया गया नियमानुसार निस्तारण/विनिष्टीकरण
◆विनष्टीकरण कराये गये कुल-634.925 कि0ग्रा0 अवैध मादक पदार्थ (गांजा, डोडा पोस्ता, डोडा पावडर व चरस) की कुल अनुमानित कीमत 50 लाख 29 हजार रुपये
◆”आपरेशन क्लीन” विशेष अभियान के तहत जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा मादक पदार्थों का कराया गया विनष्टीकरण
◆विशिष्ट कराया गया माल जनपद के 07 थानों- (थाना ज्ञानपुर, गोपीगंज, कोईरौना, चौरी,ऊंज, सुरियावां व दुर्गागंज) पर पंजीकृत कुल-38 अभियोगों से है सम्बंधित
◆उपरोक्त माल को जनपद प्रयागराज के थाना हण्डिया क्षेत्र अन्तर्गत धानुपर में स्थित “संगम मेडिसर्व प्राइवेट लिमिटेड” के इन्सिनेटर के माध्यम से कराया गया निस्तारण/विनिष्टीकरण
उल्लेखनीय है कि जनपद के विभिन्न थानों पर काफी समय से मादक पदार्थ (गांजा,डोडा पोस्ता व चरस) जमा है, जिसके नियमानुसार निस्तारण हेतु श्रीमान् पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन क्लीन” विशेष अभियान के अनुपालन में जनपद में मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मादक पदार्थ के अधिग्रहण, भण्डारण, निस्तारण/विनष्टीकरण तथा न्यायिक पर्यवेक्षण हेतु निर्गत निर्देशों के अनुक्रम में जनपद भदोही में जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी का गठन किया गया है। उक्त कमेटी के अध्यक्ष श्री अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक भदोही व सदस्य डॉ0 तेजवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक भदोही व श्री चमन सिंह चावड़ा क्षेत्राधिकारी, ज्ञानपुर हैं।
इसी क्रम में जनपद के विभिन्न थानों पर अवैध मादक पदार्थों के संबंधित पंजीकृत अभियोगों से संबंधित माल के निस्तारण हेतु मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन में गठित जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी (DDC) द्वारा मादक पदार्थों, स्वापक औषधियों, मनःप्रभावी पदार्थों और नियंत्रित पदार्थों के निस्तारण की कार्यवाही में आज दिनांक 31.01.2025 को जनपद भदोही पुलिस द्वारा जनपद के 07 थानों पर अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी के संबंध में पंजीकृत कुल-38 अभियोगों से सम्बंधित कुल-634.925 कि0ग्रा0 (अवैध गांजा, डोडा पोस्ता, डोडा पाउडर व चरस) की कुल अनुमानित कीमत 50 लाख 29 हजार रुपये का विनष्टीकरण/निस्तारण मानक के अनुसार जनपद प्रयागराज के थाना हण्डिया क्षेत्र अन्तर्गत धानुपर में स्थित “संगम मेडिसर्व प्राइवेट लिमिटेड” के इन्सिनेटर के माध्यम से कराया गया।