मुंबई। महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता धनंजय मुंडे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मुंडे से पहले उद्धव ठाकरे कैबिनेट में मंत्री अशोक चव्हाण और जितेंद्र आव्हाड भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। धनंजय मुंडे के साथ-साथ उनके दो निजी सहायक, दो चालक एवं एक घरेलू सहायक में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। मंत्री के एक सहयोगी ने शुक्रवार को बताया कि रिपोर्ट आने के बाद सभी को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। मंत्री समेत सभी की हालत स्थिर है। सभी का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है।
44 वर्षीय धनंजय मुंडे दिवंगत भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे के भतीजे और राज्य की पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे के चचेरे भाई हैं। वहीं अशोक चव्हाण एवं जितेंद्र आव्हाड अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने राज्य में दी जा रही छूट को जारी रखने का भरोसा दिया है। उद्धव ने अपने बयान में कहा, ‘कुछ टीवी न्यूज चैनल व सोशल मीडिया में कहा जा रहा है कि लॉकडाउन को दोबारा सख्ती से लागू किया जाएगा और सभी दुकानें बंद करा दी जाएंगी लेकिन अभी ऐसा कोई निर्णय नहीं हुआ है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना के मामले में महाराष्ट्र कई देशों को पीछे छोड़ चुका है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 3493 नए मामले सामने आए जबकि 127 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के 1,01,141 केस हो चुके हैं जबकि 3717 मरीजों की मौत हुई है। अकेले मुंबई में ही अभी तक कोरोना के कुल 55,451 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 1718 मरीज ठीक भी हुए हैं। मुंबई में 2,044 लोगों की मौत भी हो चुकी है। राज्य में अभी तक कुल 6,24,977 लोगों की कोरोना जांच हुई है जिसमें एक लाख से ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं।