TV 20 NEWS ll BALLIA: पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा थाना बांसडीह पर बने मंदिर का कराया गया जीर्णोद्धार, की गयी पूजा अर्चना

पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा थाना बांसडीह पर बने मंदिर का कराया गया जीर्णोद्धार, की गयी पूजा अर्चना ।

महोदय द्वारा थाना बांसडीह पर नवनिर्मित उ0नि0 कक्ष व समाधान दिवस कक्ष का किया गया उद्घाटन ।

महोदय द्वारा थाना पर नियुक्त चौकीदारों को कम्बल भेंट करते हुए किया गया सम्मानित

आज दिनांक 02.02.2025 श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के द्वारा बांसडीह पर बने मंदिर श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना गयी तत्पश्चात महोदय द्वारा थाना परिसर में नवनिर्मित उपनिरीक्षक कक्ष व समाधान दिवस पर आने वाले आगुन्तकों के बैठने हेत बने कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया गया । थाना पर नियुक्त समस्त चौकीदारों को उनके उत्साहवर्धन हेतु कम्बल भेंट करते हुए सम्मानित किया गया तथा अपने गाँव क्षेत्र में भ्रमणशील रह पुलिस से सम्बन्धित आवश्यक सूचनाओँ (अवैध शराब/पदार्थों की तस्करी, गौ-तस्करी अन्य जानकारी) को एकत्रित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । महोदय के द्वारा सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण करते हुए सर्वसंबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
इस कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अनिल कुमार झा, क्षेत्राधिकारी बैरिया/बांसडीह श्री मो0 उस्मान, पी.आर.ओ. पुलिस अधीक्षक नि0 श्री चन्द्रभाष्कर द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक बांसडीह श्री संजय सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण व क्षेत्रीय सम्भ्रान्त व्यक्ति उपस्थित रहे ।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot