*TV 20 NEWSll BHADOHI : बसंत पंचमी स्नान पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सहूलिया के दृष्टिगत किए गए हैं व्यापक बंदोबस्त*
प्रेस विज्ञप्ति
जनपद भदोही
दिनांक-03.02.2025
◆बसंत पंचमी स्नान पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सहूलिया के दृष्टिगत किए गए हैं व्यापक बंदोबस्त
◆सभी घाटों पर पर्याप्त महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों की लगाई गई है ड्यूटी, साथ ही सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मियों को किया गया है मुस्तैद
◆श्री अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक भदोही व अपर पुलिस अधीक्षक भदोही सहित सम्बन्धित थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा लगातार भ्रमणशील रहकर विभिन्न गंगा घाटों का किया जा रहा निरीक्षण
◆ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
आज दिनांक-03.02.2025 को बसंत पंचमी स्नान पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सहूलिया के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। जनपद के सभी स्नान घाटों- रामपुर गंगा घाट, सीतामढ़ी व सेमराधनाथ आदि पर पर्याप्त संख्या में महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, साथ ही सादे वस्त्रों में भी पुलिस कर्मियों को मुस्तैद किया गया है। स्नान घाटों व भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर सतत् निगरानी सुनिश्चित की जा रही है।
श्री अभियन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक भदोही व अपर पुलिस अधीक्षक, भदोही तथा अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण तथा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा जनपद के विभिन्न गंगा स्नान घाटों- रामपुर गंगा घाट, सेमराधनाथ व सीतामढ़ी घाट आदि का निरीक्षण/भ्रमण करते हुए ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।