*TV 20 NEWS ll BALLIA: थाना उभाँव जनपद बलिया पुलिस द्वारा बारात में DJ पर नाचने/गाने को लेकर मारपीट व चाकू बाजी करने वाले 03 नफर वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*
प्रेस नोट जनपद बलिया
दिनांक 18.02.2025
थाना उभाँव जनपद बलिया पुलिस द्वारा बारात में DJ पर नाचने/गाने को लेकर मारपीट व चाकू बाजी करने वाले 03 नफर वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल कुमार झा के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा महोदय श्री आशीष मिश्र के कुशल नेतृत्व में थाना उभाँव पुलिस टीम को मिली सफलता
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 18.02.2025 को थाना उभाँव प्र0नि0 श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह मय टीम द्वारा देख भाल क्षेत्र तलाश वांछित वारण्टी करते हुए चौकिया मोड पर मौजूद थे मुखबिरी की सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पंजीकृत मु0अ0सं0 37/2025 धारा 190,191(2),191(3),118(1),109 बीएनएस से सम्बन्धित 03 नफर वांछित अभियुक्त 1.अभिषेक यादव पुत्र रामबहादुर यादव 2.अजीत यादव पुत्र दिनेश यादव निवासीगण ग्राम ढेकवारी थाना नगरा जनपद बलिया 3. उमेश यादव पुत्र झब्बर यादव निवासी डुमाडाड़ थाना नगरा जनपद बलिया को ग्राम पशुहारी मार्ग से समय 09.50 बजे गिरफ्तार किया गया । थाना स्थानीय द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
संबंधित अभियोग
1. मु0अ0सं0 37/2025 धारा 190,191(2),191(3),118(1),109 बीएनएस थाना उभाँव जनपद बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. अभिषेक यादव पुत्र रामबहादुर यादव ग्राम ढेकवारी थाना नगरा जनपद बलिया
2. अजीत यादव पुत्र दिनेश यादव निवासी ग्राम ढेकवारी थाना नगरा जनपद बलिया
3. उमेश यादव पुत्र झब्बर यादव निवासी डुमाडाड़ थाना नगरा जनपद बलिया
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह थाना उभांव जनपद बलिया
2. नि0 श्री हरिद्वार थाना उभांव जनपद बलिया
3. का0 पंकज सिंह, थाना उभाँव जनपद बलिया
4. का0 रजिनेश कुमार थाना उभांव जनपद बलिया
सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस