आजमगढ़ : विशिष्ट हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार योजना संचालित, लाभ ऐसे उठायें

आजमगढ़ 26 जून– संयुक्त आयुक्त उद्योग आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि उ0प्र0 सरकार के उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उ0प्र0 कानपुर द्वारा विशिष्ट हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार योजना संचालित की जाती है। इस योजनान्तर्गत दो प्रकार के पुरस्कार दिये जाते हैं, जिसमें राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार तथा दक्षता हस्तशिल्प पुरस्कार। इस योजना के अन्तर्गत 20 राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार एवं 20 दक्षता हस्तशिल्प पुरस्कार दिये जाने का प्राविधान है।इस सम्बन्ध में उन्होने सूचित किया है कि जनपद के जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र कार्यालयों द्वारा पात्र हस्तशिल्पियों से आवेदन पत्र सहित कलाकृतियों समयांतर्गत प्राप्त की जायेंगी। अतः पुरस्कार हेतु इच्छुक हस्तशिल्पी अपनी कलाकृति की उत्कृष्टता प्रमाणित करने हेतु कलाकृति की उत्पादन के विभिन्न चरणों/प्रक्रियाओं की फोटोग्राफी/वीडियो ग्राफी के साथ निर्धारित प्रारूप पर आवेदन संबंधित जनपद के जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, कार्यालयों में प्रस्तुत कर सकते हैं। जनपद स्तर पर पुरस्कार हेतु उक्त आवेदन पत्र दिनांक 25 अगस्त 2020 तक जमा कराये जा सकते हैं।